Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

सांसद विष्णु दयाल राम ने किया शौचालय का उदघाटन, कहा जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कर रहा हूं कोशिश

वंशीधर नगर, झारखण्ड । जून | 04, 2017 ::
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने वंशीधर नगर बाजार में सांसद निधि से सुलभ इंटरनेशनल द्वारा निर्मित पांच सीटर सुलभ शौचालय का उदघाटन किया। उदघाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि उन्हें डालटनगंज विधानसभा के बाद सबसे ज्यादा 93 हजार वोट भवनाथपुर विस क्षेत्र में मिला है, तबसे मेरी कोशिश है कि यहां की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतर सकूं। इसी प्रयास के तहत यहां श्री वंशीधर जी की नगरी में सांसद निधि द्वारा सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को रोगमुक्त बनाने और महिला सशक्तिकरण के लिये स्वच्छ भारत मिशन अभियान को जनांदोलन का स्वरुप दिया है। वंशीधर नगर का यह सुलभ शौचालय प्रधानमंत्री जी के इसी अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी घरों में शौचालय निर्माण के लिये कृत संकल्प है। शौचालय निर्माण के लिये बतौर प्रोत्साहन बारह हजार रुपये प्रदान कर रही है। उन्होंने लोगों से खुले में शौच नहीं करने व शौचालय का प्रयोग करने की अपील की। सांसद श्री राम ने वहां मौजूद एसडीओ व बीडीओ से वंशीधर नगर सब्जी बाजार प्रांगण को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया। एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने वंशीधर नगर में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने के लिये आभार व्यक्त किया तथा लोगों से शहर और गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। जनसभा को बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, शिवधारी राम, इंद्रमणि जायसवाल ने भी संबोधित किया। उस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, अजय प्रताप देव, मंटू चौबे, बैजनाथ प्रसाद, सुदर्शन चंद्रवंशी, सुलभ इंटरनेशनल झारखंड के उप नियंत्रक जयप्रकाश झा, वित्तीय सलाहकार एसएन झा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एसके सिंह, लेखापाल धीरेन्द्र कुमार सिंह व स्थानीय प्रभारी पीके मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ईश्वरी कमलापुरी ने की व संचालन प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ मुरली यादव ने किया।

वंशीधर नगर से धीरेन्द्र चौबे की रिपोर्ट

Leave a Reply