रांची, झारखण्ड । जून | 02, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों के बच्चों के लिए चार दिवसीय “समर आर्ट कैंप” का आज समापन हो गया | चार दिवसीय कैंप में बच्चों ने खेल खेल में बहोत से कलात्मक चीजें बनाना सिखा एवं खूब मस्ती |
तीन वर्गों में विभाजित शिविर में 4 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चें भाग ले रहे थें | आज अंतिम दिन सभी बच्चों को मोमेंटो दे कर पुरुस्कृत किया गया | पुरुस्कार वितरण में विशिस्ट अतिथि के रूप वार्ड 45 के पार्षद श्री नईम गद्दी, श्रीमती अनु पोद्दार, सर्वश्री गौरी शंकर, बजरंग गुप्ता , सुरेश प्रसाद , राजेश वर्मा (पप्पू) एवं सुरेश गुप्ता जी उपस्थित थें | इस अवसर पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जहाँ बच्चों के द्वरा समर कैम्प में बनाई गयी कृत्यों को प्रदर्शित किया गया था | कैंप में हर दिन एक्सपर्ट्स के द्वरा बच्चों को कला के अलावा अन्य चीजें जैसे क्राफ्ट श्रीमती रजनी कुमारी के द्वरा सिखाई गयी , डांस एवं एरोबिक्स के लिए श्री विजय कुमार, डांस एले , रफिया नाज योगा एक्सपर्ट अलावा चित्रकार एवं कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार के द्वारा ट्राइबल एंड फोक आर्ट की ट्रेनिंग दी गयी | इस अवसर पर गौरी शंकर जी ने कहा की कलाकृति के द्वारा कला एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्य काफी सराहनीय है, यहाँ निर्धन एवं प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा निखारने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है | डोरंडा क्षेत्र में ऐसे कला संस्था का होना सभी के लिए गर्व की बात है | यहाँ के बच्चे रास्ट्रीय स्तर में ही नहीं अंतररास्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं |
इसके अलावा अब्स्तार्ट पेटिंग, स्पीड पेंटिंग, फोटो फ्रेम, म्यूरल आर्ट , सॉफ्ट टॉयज, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट जैसे विभिन्न कलाकृतियाँ बनाने की कला सिखाई गयी | सभी बच्चों के बिभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था | बच्चों के लिए लगाये गए जम्पिंग झूले में बच्चों ने जम कर मस्ती की एवं बच्चों ने जम कर डांस भी किया |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, एवं कला शिक्षिका आयेशा, रूबी, आरती, कोमल, शिखा, हर्षिता, हर्ष, विकास, मनस्वी आदि का योगदान रहा |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में विगत 17 वर्षों से प्रतेक से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने दी |