Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फुटबॉल के लिए प्रशिक्षण शिविर सह चयन प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरू

राची, झारखण्ड | मई | 03, 2023 ::

पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एव युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस फुटबॉल (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची में शुरू ।
जिसमे 117 बालक खिलाड़ी एवं 72 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हजारीबाग,रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, दुमका ,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम ,सरायकेला खरसावां, देवघर ,गढ़वा ,लातेहार ,सिमडेगा, सहित करीब 18 जिला के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इन सभी खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोराबादी में की गई है ।इन सभी खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी श्री विनोद सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों के बीच खेल विभाग की ओर से मुहैया कराए गए टी-शर्ट ,वाटर बोतल, तोलिया का वितरण किया ।
चयन समिति के मोहम्मद सलीम, सतीश मिज, अजय सुभाष तिर्की ,गोपाल तिर्की ,अनीता तिर्की ,सुनील कुमार महली, प्रेमचंद तिर्की, कालीचरण महतो, चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर सह चयन प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री देव शंकर दास उपनिदेशक साझा ,देवेंद्र कुमार सिंह खेल परामर्शी सह प्रतियोगिता प्रबंधक के अलावे मुख्य रूप से शंकर पाल स्टेडियम मैनेजर, प्रदीप मिर्धा स्टेडियम मैनेजर एवं खेल मित्र अहम भूमिका निभा रहे हैं

Leave a Reply