रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 30, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में को तीसरी पातशाही श्री गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस उपलक्ष में सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 8:00 बजे भाई भरपूर सिंह एवं साथियो द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेंदर सिंह जी ने लगातार 1 घंटे कथा वाचन कर श्रद्धालुओं को गुरु अमरदास जी की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया और उनके आदर्शों पर चलने को कहा.कथा कर उन्होंने बताया कि जाति-प्रथा एवं ऊंच-नीच को समाप्त करने के लिए गुरु अमर दास जी ने लंगर प्रथा को और सशक्त किया. उस जमाने में भोजन करने के लिए जातियों के अनुसार ‘पांतें’ लगा करती थीं, लेकिन गुरु जी ने सभी के लिए एक ही पंगत में बैठकर ‘लंगर छकना’ (भोजन करना) अनिवार्य कर दिया.
तत्पश्चात हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथियों ने ” ए मन प्यारेआ तु सदा सच समाले……” तथा ” बहु भेख कर भरमाईए मन हिरदे कपट कमाए…….” एवं ” अनंद सुंड़ों वडभागीओ सगल मनोरथ पूरे……..” जैसे अनेक शबद कीर्तन कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आनंद साहिब जी के पाठ हुकुमनामा अरदास एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 11:00 बजे हुई.
दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर मीसा प्रसाद एवं रायता संगत के बीच बरताया गया. मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.
आज के इस विशेष दीवान में द्वारकादास मुंजाल,सुंदरदास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा,रामकृष्ण मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा,नरेश पपनेजा,हरगोविंद सिंह,अमरजीत गिरधर,दीवान मिढ़ा,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,लक्ष्मण सरदाना,सुरेश मिढ़ा,विनोद सुखीजा,गुलशन मिड्ढा,रमेश तेहरी,महेंद्र अरोड़ा,सुभाष मिढ़ा,हरजीत अरोड़ा,प्रेम मिढ़ा,प्रेम सुखीजा,अजय धमीजा,अशोक गेरा,मोहनलाल अरोड़ा,चंदू गिरधर,नीरज गखड़,जितेंद्र मुंजाल,हरजीत बेदी,दीनदयाल काठपालिया,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा, पवन खत्री,चरणजीत मुंजाल,वेद प्रकाश मिढ़ा, अशोक मुंजाल,पवन खत्री अशोक मुँजाल नवीन मिढ़ा आशु मिड्ढा दीनदयाल काठपा लिया वेद प्रकाश मिड्ढा चरणजीत मुंजाल दीवान मिड्ढा समेत अन्य उपस्थित थे.
सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत को गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी एवं साथ संगत को हर गुरुपर्व में इसी तरह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
इस मौके पर सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा ने नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को एवं सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने कॉलोनी कीे पार्षद रीमा देवी एवं अशोक यादव को सम्मान स्वरूप सरोपा देकर नवाजा.