Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

लायंस इंटरनेशनल के सत्र 24 25 के पदाधिकारी की प्रिपेरटॉरी कैबिनेट मीटिंग

राची, झारखण्ड | मई | 21, 2024 ::

लायंस इंटरनेशनल के सत्र 24 25 के पदाधिकारी की प्रिपेरटॉरी कैबिनेट मीटिंग का आयोजन रांची में कैवस में किया गया जिसमें की आने वाले सत्र के सभी पदाधिकारी का नाम और उनके पदभार के प्रति उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया । मीटिंग का आयोजन लायंस क्लब रांची ग्रेटर क्लब ने किया था । मौके पर लायन क्लब के वर्तमान जिला पाल कमल जैन आने वाले सत्र की जिला पाल सीमा बाजपेई और उप जिला पाल शुभ्रा मजूमदार एवं जिला 322 ए के विभिन्न पदाधिकारी ने मीटिंग में भाग लिया साथ ही झारखंड के सभी 90 क्लबो के प्रतिनिधियों ने इस मीटिंग में भाग लिया । आने वाली जिला पाल सीमा बाजपेई ने अपने सत्र में होने वाले कार्यों का विस्तृत ब्यूरा पेश किया साथ ही लायंस इंटरनेशनल को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने जिला में जिन समाजसेवी कार्यों के लिए योजना बनाई है उसे भी सबके साथ साझा किया । साथ ही जिला के सभी क्लबो को मजबूत बनाने के लिए और उन्हें के लिए अपनी विभिन्न योजना एवं स्कीम से अवगत कराया ।

 

 

 

Leave a Reply