Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

वन बंधु परिषद् राँची शाखा की युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर

राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024 ::

वन बंधु परिषद् राँची शाखा की युवा इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा सदन अस्पताल में किया। इस शिविर के आयोजन में टीम हेल्प, प्रकृति और एनएचआरसीसी भी सहयोगी बने। शहर के युवा के साथ महिलाओं और बड़ो ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया जिससे ३०+ यूनिट रक्त इकत्रित किया गया। यह थेलीसैमिया से पीड़ित बच्चो की जान बचाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का कार्य उपाध्यक्ष कीर्ति मारू और सह सचिव ⁨अभिनव मित्तल का योगदान रहा। शिवीर में अध्यक्ष विशेष केडिया, उपाध्यक्ष प्रिया पोद्दार, सचिव पूजा बागड़िया, अमित बजाज, अमन जैन, आयुष्य सरावगी, राधा ड्रॉलिया, ईशान लोहिया इत्यादि उपस्थित थे। वही युवा का उत्साहवर्धन करने रेखा जैन, रमेश धरणीधारका, जैदीप मोदी, अंचल किंगर, दीपक मारू उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply