Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

खूंटी -मुरहू में माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी पर मरीजों के बीच बाटे फल, जूस और बिस्कुट

राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024 ::

झारखंड की राजधानी रांची से करीबन 45 किलोमीटर दूर खूंटी एवं मुरहू में माहेश्वरी समाज के 10 परिवार बसते हैं। 5157 वां माहेश्वरी वंशोस्पति दिवस खूंटी मुरहू के समस्त परिवार ने मिलकर महेश नवमी का महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर प्रातः सभी परिवार के सदस्यों ने शिवालय में जाकर सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना की। इसके बाद सेवा कार्य किया । सदर अस्पताल मातृ शिशु अस्पताल में जाकर १०० मरीजों के बीच फल ,जूस और बिस्कुट का वितरित किया।
समाज के इस विशेष आयोजन में गोवर्धन शारदा, नंदकिशोर सोमानी, श्याम सुंदर साबू, राजकुमार सोमानी, ओम प्रकाश भाला, श्रीप्रकाश भाला, जयप्रकाश भाला, बजरंग लाल बहती, माधव भाला, मनीष सोमानी, श्रीमती सरोज माहेश्वरी, श्रीमती मोनिका भाला एवं श्रीमती बीना भारती का सहयोग रहा।

Leave a Reply