Breaking News Latest News झारखण्ड

राउंड टेबल इंडिया ने किया ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 16, 2018 :: राउंड टेबल इंडिया , राँची शाखा के तीनो अध्याय और लेडीज़ सर्कल के दोनो अध्याय ने मिल कर आज सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया और सफलतापूर्वक 32 यूनिट्स जमा किए ।
यह ब्लड डोनेशन कैम्प राउंड टेबल के राउंड टेबल इंडिया वीक के तहत किया गया था जो की 10 नोवेम्बर से 18 नोवेम्बर तक है । इस आरटीई वीक में पूरे देश में सभी टेबल्ज़ द्वारा सामाजिक कार्य किया गया जैसे की ओल्ड एज और अनाथालय में कुछ दान , गो ग्रीन , स्वच्छ भारत, ग़रीबों में दान , कम उपेक्षित बच्चों के साथ पेंटिंग , कैटरैक्ट ऑपरेशन , लिंब डोनेशन , ब्लड कैम्प आदि।राँची के तीनो अध्याय राँची ऐंकोरेज 160,राँची समैरिटन 244,राँची उटोपीयंस 284 ने भी इस आरटीई वीक में काफ़ी सामाजिक कार्य किया |
ज्ञात्य हो की राउंड टेबल इंडिया पूरे देश में 100 से भी ज़्यादा शहर में है और पूरे देश में लगभग 2600 से भी ज़्यादा स्कूल बना चुकी है । शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य में भी संग्लगन है ।
आज ब्लड कैम्प में मेम्बर्ज़ के साथ साथ बाहर के लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
कैम्प के मुख्य संयोजक शुभम साबू थे ।
आज के कैम्प में मंडल 16 अध्यक्ष सिधार्थ चौधरी, मयंक जयसवाल , लोकेश साहू , रितेश गुप्ता, आदित्य खेमका,पूजा जयसवाल, सोनल मिनोचा, टीना सबरवाल,निखिल जैन, राहुल सिंघनीया, आलोक गेरा, कुणाल जैन , मयूर जयसवाल, अरविंद राजगढ़िया, गौरव बगरोय , अविनाश जैन , प्रतीक आड़ूकिया, अजित कुमार,पुनीत साबू, संदीप खेमका, ओम् जैन , आकाश आड़ूकिया, विकास जैन आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply