Breaking News Latest News

शब्द का गायन के साथ प्रभातफेरी निकाली गई

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 17, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वाधान में आज 17 नवंबर,शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गई.

वाहेगुरु के उद्घोष के साथ सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकल कर देवकी दुआ,हरदयाल दास पपनेजा,गुरचरण मुंजाल,केशव मुजांल,भगवान सिंह बेदी,सरदार त्रिलोचन सिंह,शालु,जयराम दास मिढ़ा,मनोहर मुजांल,जीतू काठपाल,ऋषिकेश गिरधर की गलीयों से होते हुए सुबह 9 बजे वापस पार्किंग गेट पहुंचकर विसर्जित हो गई.

फेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने “नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार………..” एवं  “कह नानक जिनि हुकम पछाना प्रभु साहिब का तिनि भेद जाना……….”

जैसे अनेक शब्द का गायन कर साध संगत को गुरु वाणी से जोड़ा तथा कॉलोनी की गलियों को भक्तिमय कर दिया.

जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर फेरी का तहे दिल से स्वागत किया.सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी की प्रभात फेरी का कृष्णा नगर कॉलोनी में आज अंतिम दिन था,कल प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,पिस्का मोड़ जाएगी और अरदास के साथ प्रभातफेरी वहीं विसर्जित हो जाएगी.सोमवार 19 नवंबर को शहर की तमाम प्रभातफेरियाँ एक साथ एकत्रित होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,मेन रोड जाएंगी और इसी के साथ श्री गुरु नानक देव जी के 549 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरीओं का समापन हो जाएगा.

आज की फेरी में अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,चरणजीत मुंजाल,बिनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,हरगोविंद गिरधर,अमरजीत गिरधर,जयराम काठपाल,नंद मुंजाल,अमर मदान,हरीश तेहरी,इंदर मिढा,रमेश पपनेजा,पाली मुंजाल,सुरेश मिढा,भगवान दास मुंजाल,अनूप गिरधर,हरजीत बेदी,जितेंद्र मुंजाल,कवलजीत मिढ़ा,उमेश मुंजाल,प्रताप तलेजा,राजेंद्र मक्कड़,हरविंदर सिंह,मोहित झंडई,छोटू सिंह,ज्ञान मादन पोतरा,मनीष गिरधर,कमल अरोड़ा,कमल मुंजाल,गुलशन मिढ़ा,रमेश गिरधर,सूरज झंडई,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,मोहित गिरधर,बबली मिढ़ा,गीता कटारिया,दुर्गी मिढ़ा,शीतल मुंजाल,बिमला मुंजाल,मंजीत कौर,मीना गिरधर,रानी तलेजा,गोविन्द कौर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,सिमरन कौर,बबीता पपनेजा,शांति सरदाना,डॉली गिरधर,उषा सोनी,चाँद नागपाल,रमेश गिरधर,रजनी तेहरी,बेबी मुंजाल,खुशबू मिढ़ा,उषा झंडई,नीतू किंगर,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,अमर बजाज,ममता सरदाना,रानी मुंजाल, समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.

Leave a Reply