Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 17 नवंबर 2018, दिन शनिवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

Sunil Burman दैनिक राशिफल

रांची, झारखण्ड । नवंबर | 17, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 17 नवंबर 2018, दिन शनिवार

मेष- यदि आपका प्रयास सही दिशा में रहा तो सफलता निशिचत है, आपके संतान का पुरुषार्थ
एवं तेजस्विता मधुर फल प्रदान करेगा।

बृष- पहले बनाये गये संबध के आधार पर नौकरी के क्षेत्र में पारितोषिक प्राप्ति होगी, मकान
जमीन से संबधित सारी अडचनें दूर होकर नये रास्ते निकलेंगे।

मिथुन- यदि आप थोडी खास मेहनत करने को तैयार हैं तो भाग्यवर्धन निशिचत होगा, भाईयों के
बीच प्रेम संबधों में बृद्धि होगी।

कर्क- दुर्घटना के योग बन रहे हैं श्निदेव की आराधना से संकटों को टाला जा सकता है, धन
संचय हेतु अनुकूल समय है संभव हो तो कर लें।

सिंह- मन में जोश एवं आत्मविश्वास भरपूर रहेगा इसका लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन
ब्यापार के क्षेत्र में खास मश्क्कत करनी पडेगी।

कन्या- शत्रु के गतिविधी के कारण मन में उलझनें रहेंगी पर धैर्य पूर्वक काम लें आप सुरक्षित
रहेंगे, मांगलिक कार्यों के पीछे धन ब्यय होंगे।

तुला- संतान को कष्ट के योग हैं हलाँकी अध्ययन के क्षेत्र में उन्नती भी होगी, चहुंमुखी विकास
के भी योग बनते हैं, भगवान भाष्कार का ध्यान करें।

बृषिचक- माता की तबियत में गडबडी हो सकती है, निर्माण कार्य में उन्नती होगी, नैकरी के क्षेत्र में
उन्नती के प्रबल योग बनते हैं।

धनु- किये गये पुरुषार्थ के आशातित फल तो नही मिलेंगे पर उन्नती के मार्ग के मार्ग प्रशस्त
हैं, धार्मिक अनुष्ठान होने के भी योग बनते हैं।

मकर- भले ही संचित धन खर्च होने पर तकलीफ होगी पर खर्च उचित जगह ही होगा, अचल
संपती के लाभ भी प्राप्त होने के पूरे आसार हैं।

कुंभ- मन में द्वंद की स्थिती तो रहेगी पर दिनचर्या सफल ब्यतित होगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में
शौर्य के माध्यम से सफलता मिलेगी।

मीन- बाहरी स्थानों के मामले में थोडी उलझनों को निबटाने के बाद लाभ दृष्टिगोचर होगा,
बकाये रकम की प्राप्ति थोडे जबरजस्ती के बाद होंगे।

————————————————————–

तिथी नवमी दिवा 09.07, उपरांत दशमी

पक्ष – शुक्ल

मास – कार्तिक

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1940

नक्षत्र – शतभिषा दिवा 12.46, उपरांत पूर्वाभाद्र

दिशाशूल – पूर्व एंव ईशान की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो अदरक ग्रहण कर
घर से निकलें,

राहूकाल – 09.00 से 10.30

चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 07.29 से 08.51
चर — 11.34 से 12.55
लाभ — 12.55 से 02.17
अमृत — 02.17 से 03.38

जन्मदिन मंगलम- श् 8 श्

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शनिदेव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- लोहा, न्यायालय, कसरत,
तेल उद्योग, गैस, पेट्रोल, आदि।

शुभ रंग- नीला, सफेद, हरा।

शुभ मंत्र- ॐ शं शनिश्चरायै नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply