Breaking News Latest News झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प

राँची, झारखण्ड ।  जुलाई | 08, 2018 :: लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के द्वारा आज रविवार को नागरमल मोदी सेवा सदन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । क्लब के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की हर वर्ष समाजसेवी स्वर्गीय तेजभान मिढ़ा जी की स्मृति में कैंप लगाया जाता है । उन्होंने रक्तदान शिविर को अच्छा कदम बताया । मौके पर स्व तेजभान मिढा जी के सुपुत्र अर्जुन देव मिढ़ा, श्याम किशोर मिढ़ा,किशोर कुमार मिढ़ा, इंदर कुमार मिढ़ा को क्लब द्वारा इस शिविर में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया । आज 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । रक्त दान करने वालो को स्म्रति चिन्ह और प्रशस्त्र पत्र दिया गया ।इस अवसर पर पंकज मिढा कमलेश संचेती, विकाश लोहिया,दीपक लोहिया,संजय अखोरी, भीम जयसवाल,नीरज ऑबेरॉय, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply