Drawing exhibition by kalakriti school of arts.
Latest News कैंपस झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में देशभक्ति विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 17, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में डॉटफिश क्रिएटिव एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के चौथे दिन आज अनेकों दर्शकों ने अवलोकन किया | यह 7 दिवसीय प्रदर्शनी दिनांक 13 अगस्त 2017 से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी है| स्वतंत्रता एवं देशभक्ति विषय पर कलाकृति संस्थान के छात्रों द्वारा बनाई गयी चित्रों की चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है | यह प्रदर्शनी रविवार दिनांक २० अगस्त को संम्पन होगी  | इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बने गयीDrawing exhibition by kalakriti school of arts.

60 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है| इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार, समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता, डब्लू कुमार , मनीष बर्मन,  मोहमद कलाम, अजय कुमार, एवं डॉटफिश के निदेशक शशिकांत आदि मौजूद थें|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे रूबी, तन्वी, आरती, कोमल, आयेशा, हर्षिता, आकाश, हर्ष, विकाश, शुभम, एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |


Leave a Reply