• मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप 2017 के समापन समारोह में भाग लिया।
• सरकार खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए हर माह प्रति खिलाड़ी एक हजार रुपये खर्च करेगी- मुख्यमंत्री
• बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम को फीफा स्तर का बनाया जाएगा- रघुवर दास
• पुरुषों के लिए गठित कमल क्लब की तर्ज पर हर पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिए भी गठित होगा कमल क्लब- रघुवर दास
रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 12, 2017 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। फुटबॉल, हॉकी और तीरंदाजी पर सरकार का विशेष फोकस है। पूर्व खिलाड़ियों की एक सलाहकार समिति के गठन बनायी जायेगी, जो खेलों के बेहतरी के लिए काम करेगी। सरकार खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए हर माह प्रति खिलाड़ी एक हजार रुपये खर्च करेगी। अगले बजट में इसके लिए प्रावधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुरुषों के लिए गठित कमल क्लब की तर्ज पर हर पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिए कमल क्लब का गठन किया जायेगा। जिनके बीच फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। श्री दास आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप 2017 के समापन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के जीर्णोद्धार का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इसे फीफा स्तर का बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आज सिंथेटिक ट्रैक लगाने के कार्य का भी शिलान्यास किया।
श्री दास ने कहा कि झारखंड में नेशनल आर्चरी एकेडमी के स्थापना की जायेगी। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर से बातचीत हुई है। प्रसिद्ध उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी की पत्नी श्रीमती नीता अंबानी ने राज्य की महिला फुटबॉल टीम को प्रायोजित करने की इच्छा जतायी है। सरकार इस पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड में देश की पहली स्पोटर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत की गयी है। यहां बच्चों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जायेगा। सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। गरीब व आदिवासी बच्चों को मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में 11,770 टीमों से 1,88,320 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार जोनल, 24 जिले, 263 प्रखंड और 3811 पंचायतों में प्रतियोगिता हुई। पंचायत स्तर पर गठित कमल क्लब के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत कर राज्य स्तर पर फाइनल मैच का आयोजन हुआ। इसमें गोड्डा की विजेता टीम को दो लाख रुपये की इनामी राशि दी जा रही है। उप विजेता रामगढ़ की टीम को एक लाख पुपये, तृतीय स्थान पर रहनेवाली टीम को 75 हजार, जोन स्तरीय विजेता टीम को 50 हजार तथा उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। उन्होंने समापन समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम पेश कर रही 550 बालिकाओं को 1000-1000 रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को झारखंड 18वें वर्ष में प्रवेश करेगा। यानी हमारा राज्य युवा हो रहा है। हम सबकी जिम्मेवारी है कि इस युवा राज्य को संवारें। 15 नवंबर को राज्य का जन्मदिन हर कोई मनाये। उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ हर किसी को यह दिन मनाना चाहिए। हम मिल कर इसे विकसित राज्य बनायेंगे। यहां के लोग सीधे और सरल है। हमारी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। गरीब और आदिवासियों के नाम पर काफी राजनीति हुई है, लेकिन उनकी जिंदगी में सुधार के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गये। हमारी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। विकास दर के मानक पर राज्य गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यानी अब झारखंड राष्ट्र के विकास में भी अग्रणी भागीदारी निभा रहा है।
खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस पैमाने पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर झारखंड विश्व रिकार्ड बनाने के नजदीक पहुंच गया था। अगले साल हम विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य लेकर काम करेंगे। किसी भी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के दृष्टिकोन से 2016 में मैक्सिको में आयोजित कोपा टेलीमैक्स टेलीसेल प्रतियोगिता ने विश्व रिकार्ड कायम किया है। इसमें 13,486 टीम के 2,23,157 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय योगदान देनेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री रामटहल चौधरी, विधायक श्री जीतूचरण राम, श्रीमती गंगोत्री कुजूर, खेल सचिव श्री राहुल शर्मा, पूर्व ओलिंपियन श्री सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोप्पनो समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व अन्य लोग उपस्थित थे।