दिल्ली । सितम्बर | 13, 2017 :: महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर अग्र समागम का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश द्धारा 10 सितम्बर को तालकटोरा स्टेडियम में किया गया। हर एक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी हज़ारों के तादात में अग्रवाल समाज से जुड़े लोग इकट्ठा होकर महाराजा श्री अग्रसेन जयंती मनाई गई। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार एवं सत्येन्द्र जैन शिक्षा मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रदीप मित्तल एवं डॉ. सुशील गुप्ता अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में वार्षिक साधारण सभा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। कार्यक्रम के आयोजन में देशबंधु गुप्ता, राजकुमार मित्तल, पवन शिंघला, गिरीश मित्तल, योगेंद्र अग्रवाल, रामलाल गोयल, श्रीमति मंजू सिंघल, श्रीमती नीतू सिंघल, जीतेन्द्र गोयल, दिनेश गुप्ता एवं जय नारायण अग्रवाल प्रसिद्ध समाजसेवी (गाँधी नगर) का विशेष सहयोग रहा। इस कार्येक्रम में लक्की ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जिसमें बम्पर ईनाम 1 स्कूटी, 5 LED टीवी, 5 माइक्रोवेव ओवन रखे गये।