Breaking News Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्य सचिव डॉ. डी. के. तिवारी ने लिया जायजा

रांची , झारखण्ड | जून | 13, 2019 ::

★प्रतिभागियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखें
–डॉ. डी. के. तिवारी, मुख्य सचिव
======================
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्य सचिव डॉ. डी. के. तिवारी ने लिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निदेश दिया कि योग करने पहुँचे प्रतिभागियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखें। पीने का पानी, मेडिकल एवं शौचालय की विशेष व्यवस्था रखें। इस अवसर पर डॉ. डी. के. तिवारी ने कार्यक्रम स्थल के लिये बने रूट चार्ट की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम के दिन रांची में यातायात सुव्यवस्थित होनी चाहिये। अधिकारी इसे सुनिश्चित करें।

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम में झारखंड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाइक सहित 35000 से भी अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे। प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 6:25 बजे सुबह से शुरू होगा। प्रधानमंत्री सहित सभी लोग सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक योग करेंगे। मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल idyranchi.in /yogadayindia.nic.in वेबसाइट पर किया जा रहा है।

*निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव के साथ डी.जी.पी. श्री कमल नयन चौबे, स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री राम लखन प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे, एस.एस.पी. श्री अनीश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।*

Leave a Reply