Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

चित्रांश बिजनेस एसो. का हुआ गठन : 4 सितंबर को होगी डायरेक्टरी लांच

 

रांची, झारखण्ड  | सितंबर   01, 2022 ::  चित्रांश बिजनेस एसोसिएशन की ओर से द रांची प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस सभागार में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि चित्रांश बिजनेस एसोसिएशन गठित किया गया है। जिसका लक्ष्य यही है कि सभी चित्रांश बिजनेस और प्रोफेशनल जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं । सभी को एक मंच पर लाना है। उनके कार्यों, व्यक्तित्व, बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए, एक दूसरे को मदद करने की उद्देश्य से चित्रांश बिजनेस एसोसिएशन का गठन किया गया है।आगे कहा कि हमलोगों ने पहले देखा कि हमारे समाज से जुड़े हुए कई ऐसे बिजनेसमैन है, जो विभिन्न क्षेत्रों में बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं। वे भी किसी न किसी माध्यम से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हम एक दूसरे से आपरिचित हैं । इन सब कमियों को देखते हुए हम लोगों ने एक चित्रांश बिजनेस एसोसिएशन का गठन किये हैं। जिसका उद्देश्य ये है , कि हम अपने समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उनके बिजनेस को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। खासकर स्टार्टअप, छात्रों को मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करना, रोजगार के अवसर पैदा करना, तकनीकी पेशेवर ,वित्तीय क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराना। यह सब 2020 से शुरू हुआ था। लेकिन इसी दौरान कोविड 19 के कारण इस रफ्तार में कमी आई थी। इसे फिर से रफ्तार देने के लिए अक्टूबर 2021 में भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के तहत पंजीकृत भी करा दिया गया है । 4 सितंबर 2022 को सीबीए बिजनेस हेड एक्सीलेंस अवार्ड के साथ-साथ हमारे सभी सदस्यों की निर्देशिका के शुभारंभ के लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन कर रहे हैं । यह आयोजन फोकस क्लब और रिसोर्ट दलाली रिंग रोड पर आयोजित है । जिसमें सभी चित्रांश बिजनेस से जुड़े हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यगण उपस्थित होंगे । मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर सीबी सहाय होंगे । पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान संस्थापक मनीष कुमार वर्मा, सचिव देव शरण सिन्हा सहित पंकज पीयूष, देव सिन्हा, के.वी शिरोमणि , दीपक सिन्हा, राज वर्मा ,आस्था किरण, जितेंद्र सिन्हा , मुकुंद मुरारी, प्रभाकर वर्मा ,राजू शेखर, रंजन सिन्हा, रश्मी सहाय ,रवि कुमार, रवि सिन्हा, सजल सहाय ,सुजीत सिन्हा ,संध्या देवी, रणजीत रंजन ,रंजन सिन्हा, राकेश रोशन, अमिताभ श्रीवास्तव ,मनीष मन्नू, डॉक्टर सुशील कुमार ,सुमन लाला ,विकास सिन्हा, संजय आखौरी आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply