Breaking News Latest News खेल

बांडिया सुपर किंग्स बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 की विजेता बनी

रांची , झारखण्ड | जून | 16, 2019 ::  दयालबाग कृष्णा नगर कॉलोनी में शुरू हुए फाइनल मैच का मुकाबला सुडो के सिकंदर और बांडिया सुपर किंग्स की टीमों के बीच हुआ.बांडिया सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया.बल्लेबाजी करने उतरी सुडो के सिकंदर की टीम निर्धारित 8 ओवरों से पहले ही 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.सुडो के सिकंदर की तरफ से कशिश नागपाल ने सर्वाधिक 24 रन बनाए.बांडिया सुपर किंगस की ओर से कुणाल ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए वहीं रजत मुंजाल,गौरव अरोड़ा और मयूर अरोड़ा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. जवाब में उतरी बांडिया सुपर किंग्स की टीम ने छठे ओवर में ही आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 की विजेता बनी.बांडिया सुपर किंग्स की तरफ से रजत ने 17 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया साथ ही तीन कैच लपके और मैन ऑफ द मैच बने.

समारोह के मुख्य अतिथि रांची के सांसद माननीय श्री संजय सेठ थे.उन्हें संस्था की ओर से शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया उन्होंने अपने संबोधन में इस टूर्नामेंट की सराहना की और इसे रांची शहर का सबसे भव्य टूर्नामेंट बताया.सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और इसी तरह खेल से जुड़कर शारीरिक विकास के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया.उनकी पत्नी श्रीमती नीता सेठ को बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.समापन समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया गया.

 

रजत मुंजाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला इसके अलावा उन्हें प्रोलाइन की तरफ से गिफ्ट वाउचर, के.के.फैशन की ओर से लेदर बैग तथा मन्नु का कवाब की तरफ से फ़ूड पार्सल भी मिला.रांची सनराइजर्स की टीम को फेयर प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया,अनमोल कैच ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार चंदन मुंजाल को मिला,मोस्ट सीनियर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के हकदार चंद्रशेखर किंगर बने. प्रतियोगिता में रनर अप रही टीम सूडो के सिकंदर को ₹15000 का नगर पुरस्कार दिया गया और उसे पंजाबी हंट,थड़पखना की ओर से डिनर वाउचर भी प्राप्त हुआ. वहीं विजेता टीम बांडिया सुपर किंग्स को ₹21000 की नगद राशि के पुरस्कार के साथ विजेता ट्रॉफी किंगर एग्रिको रायपुर द्वारा प्रदान की गई साथ ही मोती महल,फ़ूड ट्रक ट्रेल,सर्कुलर रोड की तरफ से अनलिमिटेड बारबेक्यू का वाउचर तथा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता द्वारा ₹3100 का नगद पुरस्कार दिया गया.देर रात एक बजे तक ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा.टूर्नामेंट के सभी मैचों में मुख्य कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले नरेश पपनेजा,सहयोगी कमेंटेटर अश्विनी सुखीजा,स्कोरर गुलशन अरोड़ा तथा अंपायर इंद्रजीत सिंह एवं पुरुषोत्तम ठाकुर को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा को भी मौके पर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन नरेश पपनेजा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ललित किंगर ने किया.

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में वेद प्रकाश मिढ़ा, ललित किंगर,विजय किंगर,किशोर पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा, सोनू पपनेजा,आशीष दुआ,प्रमोद चुचरा,अमरजीत बेदी,लक्ष्मण दास मिढ़ा,महेश कुक्कड़,गुलशन अरोड़ा,अंचल किंगर,कामराज खत्री एवं राकेश बरेजा की सक्रिय भूमिका रही.

Leave a Reply