Breaking News Latest News

जागृति यात्रा को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा विशेष बैठक

रांची , झारखण्ड | जून | 16, 2019 :: श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बिदर से निकाली गई जागृति यात्रा के रांची पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर आज à श्रद्धालु वाहनों द्वारा 23 जून को गुमला जाएंगे और वहां से अपनी अगुवाई में जागृति यात्रा को रांची के पिस्का मोड़ तक ले आएंगे.जागृति यात्रा शाम 7 बजे पिस्का मोड़ पहुंचेगी.पिस्का मोड़ से मेट्रो गली तक 25 तोरण द्वार बनाए जाएंगे और मेट्रो चौक पर पुष्प वर्षा कर जागृति यात्रा का स्वागत किया जाएगा.रात 8 बजे मेट्रो चौक से सत्संग सभा की कीर्तन मंडली शबद गायन करते हुए जागृति यात्रा की अगुवाई गुरुद्वारा साहिब तक करेगी. इस उपलक्ष में रात 9:00 बजे विशेष दीवान भी सजाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है.इस जागृति यात्रा को लेकर झारखंड राज्य में कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी,सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी समेत अन्य शामिल हैं.रातू रोड गुरुद्वारा से इसी दिन रात को जागृति यात्रा पीपी कंपाउंड गुरु नानक स्कूल के लिए प्रस्थान करेगी जहां उसका रात्रि विश्राम होगा.यह यात्रा पूरे भारतवर्ष का दौरा कर लोगों को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई है.

आज की बैठक में सत्संग सभा के हरविंदर सिंह बेदी,जयराम दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा,रामकृष्ण मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,मनीष मिढ़ा,अशोक मुंजाल,मोहन लाल अरोड़ा,रमेश गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,प्रेम मिढ़ा,प्रेम सुखीजा,अशोक गेरा,अजय धमीजा,पवनजीत खत्री,गुलशन मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,सुंदरदास मिढ़ा के अलावा स्त्री सत्संग सभा की बबली मिढ़ा,डॉली गिरधर,विमला मिढ़ा,नीता मिढ़ा समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Reply