Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 26 और 27 अगस्त को

राची, झारखण्ड | अगस्त | 25, 2023 ::

जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 26 और 27 अगस्त को मनन विद्या, मनरखन महतो स्कूल, डूमरदगा, जुमार पुल के नजदीक, बूटी मोड़, रांची में किया जाएगा।
इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह ने बताया कि योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, रांची चौथी बार चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड की एक इकाई है।
ये एसोसिएशन योगासना भारत और वर्ल्ड योगासना से संबद्धता प्राप्त हैं ।
भारत सरकार युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग से मान्यता प्राप्त है एवं भारतीय ओलंपिक संघ का एसोसिएट मेंबर हैं।
एसोसिएशन झारखंड के सभी जिला में चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है और इसी क्रम में रांची जिला में जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन 26 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जा रहा है।
इस चैंपियनशिप में रांची जिले के कई स्कूल एवम कॉलेज शामिल रहें हैं जैसे
डीपीएस रांची,
कैराली स्कूल,
टेंडर हार्ट,
सरला विरला स्कूल,
बिशप वेसकोट,
गुरुनानक स्कूल,
योगा जीनियस,
आर्ट ऑफ लिविंग,
डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्रुप,
स्टार इंटरनेशनल स्कूल,
कारमेल पब्लिक स्कूल,
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ,
एनी टाइम फिटनेस,
संगीता संग योग
नटराज योग संस्थान
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज,
संत जेवियर कॉलेज,
रामलखन कॉलेज,
स्कूल का योग ( राची विश्व विद्यालय )
के लगभग 500 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हो रहें हैं।
कार्यक्रम के शुभ अवसर में मुख्य अतिथि माननीय सांसद संजय सेठ, मनरखन महतो, मनोज महतो, श्रीमती रेखा नायडू , पतंजलि से ईश्वर चंद के साथ योगासन भारत के आदरणीय महा सचिव डॉ जयदीप आर्या ऑनलाइन के माध्यम से शामिल होंगें।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू , बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा , स्टेट कांवेनर बीजेपी अमित चरण ,डॉ मधुलिका वर्मा जी , डॉ परिणीता सिंह शामिल रहेंगी ।
सुश्री संतोषी कुमारी,सचिव ने इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसको उम्र के अनुसार वर्गीकृत करके आयोजन किया जाता है जिसमें की सब जूनियर जिनकी उम्र 9+ वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए
इस प्रकार जूनियर जिनकी उम्र 14+ वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सीनियर में 18+ से 28 वर्ष,
सिनियर ए – 28+ से 35 वर्ष तक,
सीनियर बी – 35+ से 45 वर्ष तक,
सीनियर – 45+ से 55 वर्ष तक के बच्चे और बड़े के साथ साथ 9 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा हैं।

आर्टिस्टिक योगासन सिंगल,
आर्टिस्टिक योगासन पेयर,
राइथिमक योगासन पेयर,
ट्रेडिशनल इंडिविजुअल
योगासन किया जाएगा।
सभी प्रतिभागियो को अपना आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, और पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा।
यह सभी पेपर को खेल स्थल पर भी जमा किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹200 है।
सभी वर्ग के बच्चों के लिए रखा गया हैं।
इस चैंपियनशिप में कई तरह के इवेंट और 6 एज ग्रुप के बीच में यही इवेंट करवाया जा रहा है।
सफल बच्चों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा और फिर राष्ट्रीय स्तर के खेल में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

श्रीमती रेखा नायडू मनन विद्या स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि यह बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है और इसमें चैंपियनशिप के साथ-साथ शारीरिक अभ्यास जो कि आज के परिवेश के लिए बहुत जरूरी हो गया है इस तरह के खेल को बढ़ावा दिया जाना अति आवश्यक है क्योंकि आज की रहन-सहन इस प्रकार का हो गया है कि ज्यादातर लोग अस्वस्थ होते जा रहे हैं योग हम लोग अपने प्रतिदिन के जीवन में शामिल किया जाना जरूरी है और भारत सरकार सभी स्कूल में योग अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित किए हैं।
यह हम लोग के लिए सौभाग्य का बात है कि इस तरह का आयोजन हमारे स्कूल में किया जा रहा है और आने वाले समय में भी इस तरह का आयोजन स्कूल में किया जाता रहेगा। कार्यक्रम को सफलता के लिए सभी आयोजन मंडली को शुभकामना देते हुए कहा की हमारा फर्ज है कि आज के बच्चों को आगे लेकर आए और उनमें छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने।

इस मौके पर संस्था के सदस्य उपस्थित थे
जिसमे
चैंपियनशिप डॉयरेक्टर प्रह्लाद भगत,
चैंपियनशिप कोऑर्डिनेटर कोमल कुमारी,
टेक्निकल हेड शंकर राणा,
संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ एस. के घोसाल
मीडिया प्रभारी पूजा सिंह,
सरक्षक ईश्वर चंद,
राहुल रंजन,
चंदू कुमार,
विजय,
विकाश गोप,
चैताली मुखर्जी,
सोनाली सरकार ,
आम्या अंशु ,
पवन झा ,
रांची डिस्ट्रिक के सभी सदस्य और स्कूल के शिक्षक गण भी मौजूद रहे

ये जानकारी एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी पूजा सिंह ने दी।

Leave a Reply