Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई राँची का बैडमिंटन प्रीमियर लीग : माइक्रो इंडियन विनर

रांची, झारखण्ड  | फरवरी  | 28, 2022:: झारखण्ड में पहली बार हुआ बैडमिंटन प्रीमियर लीग । जेसीआई राँची की एक और नई शुरुआत,अपने सदस्यों के लिए शुरू किया क्रिकेटर की तरह बैडमिंटन का भी लीग। इस लीग में कुल 12 टीम बनाई गयी थी, जिनमें कुल 48 सदस्यों में भाग लिया। प्रतियोगिता में मैच रेफरी नेशनलस के संजय जी और अविनाश जी थे। लीग पूरा इन्ही के देख रेख में सम्पन्न हुआ। उनका कहना था कि राँची में इससे पहले इस तरह की बैडमिंटन की कोई प्रतियोगिता नही हुई है और अब इस लीग के बाद यह खेल एक नई ऊंचाई तक जाएगा।
अध्य्क्ष सौरभ का कहना है कि अगले वर्ष जेसीआई राँची इस खेल को और बड़े स्तर पर आयोजित करेगा और कोशिश करेगा कि इसमें अन्य संस्थाओं की भी भागदारी रहे।
प्रतियोगिता के विनर टीम माइक्रो इंडियन रही और रनरअप टीम औरपेट रॉकर्स रही।
बेस्ट डबल जोड़ी का खिताब अनिमेष निखिल और आदित्य केडिया को मिला और बेस्ट सिंगल्स का खिताब अभिषेक जालान ने अपने नाम किया।

सचिव प्रतीक जैन ने टूर्नामेंट का संचालन टीम ऋषभ जैन,अभिषेक जालान, संदीप खेमका और राहुल टिबरेवाल की सराहना करते हुए कहा कि इन सब की मेहनत से ही यह टूर्नामेंट इतना सफलता से सम्पन्न हुआ। सीनियर मेंबर संजय जैन और मोहित वर्मा ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और आगे के लिए उनका उत्साह बढ़ाया। मौके पे चार चांद अन्य सदस्यों ने फाइनल मैच का लुफ्त उठाकर लगाया।

Leave a Reply