Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिला अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद झाखण्ड प्रदेश का शिष्टमंडल

राची, झारखण्ड | जून | 12, 2023 :: आज अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद झाखण्ड प्रदेश का शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर साल भर से चौबीसों जिला से प्राप्त हजारों मैथिल के सामूहिक हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन सौपा ।
वार्ता के क्रम में कहा गया कि मैथिली अष्टम अनुसूची के साथ झारखण्ड राज्य का द्वितीय राज्यभाषा भी है फिर भी नियोजन नीति में इसे शामिल नहीं किया है ।
इस भाषा को बोलने बालों की संख्या सैकड़ो बरसों से यहाँ लाखों की संख्या में हैं ।
महामहिम महोदय ने गम्भीरता से सुनते हुए कहा कि मैं आपकी समस्या को समझकर इस पर पहल करेंगे ।

शिष्टमण्डल ने मिथिला के पारंपरिक प्रतीक पाग , दोपट्टा एवं पुष्पगुच्छ देकर महामहिम महोदय को सम्मान किया ।

मिथिला के बारे में उन्होंने जानकारी ली ।ज्ञातब्य हो कि नियोजन नीति में मैथिली को क्षेत्रीय भाषा के रूप में शामिल न करने के कारण सम्पूर्ण राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसे आज महामहिम को समर्पित कर आंदोलन का प्रथम चरण पूर्ण किया गया ।
परिषद की ओर से इस कार्य मे लगे सभी प्रमंडल /जिला संयोजको आभार जताते हुए आग्रह किया कि अपनी हक की लड़ाई में आप भविष्य में भी साथ देते रहें ।
आज के शिष्ट मंडल में परिषद के
प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा ,
महासचिव अजय झा
प्रदेश सचिव पंकज झा एवं
कार्य समिति के सदस्य यू के दास तथा
किशोर झा मानवीय थे ।

Leave a Reply