Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज मे मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम

राची, झारखण्ड  | मार्च |  02, 2025 ::

मारवाड़ी कॉलेज राँची दिनांक 2 मार्च दिन रविवार को आइक्यूएसी सेल और एन एस एस द्वारा एक सभा का आयोजन हुआ। सभा में (सीआईपी) केंद्रीय मानसिक चिकित्सा संस्थान कांके राँची द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में शराब और नशीली दवाओं एवं विशेष स्मार्टफोन इंटरनेट का उपयोग ऑनलाइन गेमिंग का उपयोग से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता कर नशामुक्ति संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसका समन्वयक तृषा शानबाग (Drug Treatment Centre Co-ordinator) औषधि उपचार केंद्र समन्वयक प्रशिक्षण एवं क्षेत्र समन्वयक मेघा केशरी,धनंजय हेंब्रम, कामेंद्र कुशवाहा, सुनील उरांव उपस्थित होकर छत्रों को गेम्स और पोस्टर के माध्यम से विषय की गंभीरता को समझाया । आज के चर्चा का विषय था मादक द्रव्यों और व्यवहार की लत से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे। यहाँ संक्षिप्त सारांश दिए गए हैं:

पदार्थ-संबंधी मुद्दे

* शराब

– निर्णय लेने और समन्वय में कमी

– दुर्घटनाओं, हिंसा और लत का जोखिम बढ़ जाना

* तंबाकू

– श्वसन संबंधी समस्याएं, हृदय रोग और विभिन्न कैंसर

– निकोटीन की लत और वापसी के लक्षण

* कैनबिस

– संज्ञानात्मक कार्य, स्मृति और एकाग्रता में कमी

– मनोविकृति, चिंता और निर्भरता का जोखिम बढ़ जाता है

* ओपिओइड्स

– शारीरिक निर्भरता, लत और ओवरडोज का जोखिम

– बिगड़ा हुआ संज्ञानात्मक कार्य, मनोदशा संबंधी विकार और सामाजिक समस्याएं

* वाष्पशील विलायक

-मस्तिष्क क्षति, संज्ञानात्मक हानि और तंत्रिका संबंधी समस्याएं

– दुर्घटनाओं, चोटों और अचानक मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता हैमस्तिष्क क्षति, संज्ञानात्मक हानि और तंत्रिका संबंधी समस्याएं

– दुर्घटनाओं, चोटों और अचानक मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता है

* जुआ

– वित्तीय समस्याएं, कर्ज और दिवालियापन

– मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, रिश्तों की समस्याएं और सामाजिक अलगाव ।

इस कार्यक्रम का संचालन हेड एंड इन कॉमर्स डॉ आर आर शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू डॉ अरुण चाकरवर्ती ने किया, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन डॉ अमन पांडेय, प्रो विशाल कुमार प्रो अरविंद आनंद द्वारा किया गया, एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री अनुभव चक्रवर्ती एवं गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ धनश्याम प्रसाद ने किया साथ ही साथ मारवाड़ी कॉलेज के स्वयंसेवकों अनुराग कृष्ण ,नीतीश पाठक, सौरभ , अभिजीत, अंश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply