राची, झारखण्ड | मार्च | 02, 2025 ::
झारखण्ड राज्य घासी समाज संघ की बैठक ऑक्सीजन पार्क, मोराबादी में डॉ. रीझु नायक की अध्यक्षता में केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन मजबुती, सदस्यता अभियान, जिला व प्रखंडावार अगियान चलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सामाजिक, राजनितिक, शैक्षणिक, आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से समाज के लोगों को सशक्त बनाने पर गहन विचार मंथन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से आगामी 9 मार्च को संघ द्वारा फगुवा मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। डॉ. रीझु नायक ने कहा कि घासी समाज को शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को विकास की मुख्यधारा में ला सकता है।
बिनिता नायक ने कहा कि आधी आबादी को अधिक से अधिक समाज में जोड़ कर संगठन को मजबुत बनाना है। शांति देवी ने कहा कि शहर से गाँव के प्रबुद्ध जनों को साथ मिलकर चलने की जरूरत है। संदीप टाइगर ने कहा कि युवा ही इतिहास बनाते हैं, इसलिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है।
संचालन अधिवक्ता सोनी नायक एवं धन्यवाद डॉ. इन्द्रजीत नायक ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार नायक, किरण नायक, नामक मुकुल नायक, विनिता पाठक नायक, मुकेश नायक एवं सुरेश नायक शामिल थे।