Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

अंगदान दिवस पर मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल मे जागरूकता कार्यक्रम

राची, झारखण्ड  | अगस्त   12, 2024 ::

मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, रांची ने अंगदान दिवस के अवसर पर जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों और सलाहकारों ने अंगदान के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई और पोस्टर अभियान के माध्यम से दूसरों को प्रेरित किया।

डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, और अन्य अस्पताल के कर्मचारियों ने अंगदान के महत्व को समझाया और जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

पोस्टरों के माध्यम से अंगदान के महत्व को लोगों के बीच जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम अंगदान के महत्व को समझाने और जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण था।

मेदांत हाॅस्पिटल के यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. विजय कुमार और डॉ. अमित कुमार ने कहा कि मृत्यु के बाद किडनी, कार्निया के साथ ही लिवर, हार्ट, पैनक्रियाज आदि का भी दान कर एक व्यक्ति सात से आठ लोगों की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद अंगदान को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। समाज में अंगदान को लेकर फैली गलतफहमियां दूर करने की जरूरत है।

मेदांता हॉस्पिटल राँची के हॉस्पिटल डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, रांची में किडनी से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज उपलब्ध है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता है। अंगदान जीवनदान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता ।अंगदान कितना जरूरी है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि हमारे देश में हर वर्ष करीब दो लाख से ज्यादा लोग डायलिसिस पर चले जाते हैं।

Leave a Reply