रांची, झारखण्ड । जून | 01, 2018 :: भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 21वी सब जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रांची के स्पोर्ट्स टीचर अमरेंद्र दत्त द्विवेदी निर्णायक की भूमिका में रहेंगे।
यह चैंपियनशिप दिनांक 6 से 10 जून तक भुवनेश्वर में आयोजित होगी।
इस चैंपियनशिप में झारखंड का 13 सदस्यीय दल भाग लेगा।
अमरेंद्र के निर्णायक बनाये जाने पर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री एस के मिश्र ,वाईस प्रिंसिपल श्रीमती विनीता तिवारी,झारखंड सेपक टकरा के प्रेसिडेंट उदय साहू सहित ,दीपक कुमार भरथुआर ,मनोज साहू,प्रदीप खन्ना,चंचल भट्टाचार्य, विजय किस्पोट्टा,मनोज गुप्ता , प्रकाश कुमार गोप, उमा रानी पालित,शिवेंद्र दुबे ने बधाई दी है।