Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

अस्मिता योगासन सिटी लीग सम्पन्न : पूरे झारखंड से 167 महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग 

धनबाद :: इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी धनबाद मे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, साईं एवं योगासन भारत के संयुक्त तत्वावधान में योगासन स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन ऑफ झारखण्ड द्वारा आयोजित अस्मिता योगासन सिटी लीग के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्माइल फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती रूबी संकृतियान रही एवं विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती उषा किरण रहीं। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं को योग के क्षेत्र में आगे आना है और अपने करियर के रूप में अपनाना है तथा विशिष्ट अतिथि में अपने वक्तव्य में कहा योग के माध्यम से औरतों का समाजिक शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । पूरे झारखंड से 167 महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी.ए.वी. कुसुंडा के प्राचार्य श्रीमती झूमा महाथा विशिष्ट अतिथि परिक्षीत पांडे रहे। श्रीमती महाथा ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं को योगासन स्पर्धा के क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन के लिए योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ऐसे और आयोजन करने के लिए प्रेरणा दी।

 

विजेता प्रतिभागियों की सूची

* बालिका 10 वर्ष

* ग्रुप A

प्रथम राजनंदनी

द्वितीय आराध्या आनंद

तृतीय स्पर्धा गुप्ता एवं आरोही राय

 

* ग्रुप B

प्रथम अदिति गुप्ता

द्वितीय निहारिका सिंह

तृतीय श्रेणा कुमारी दास एवं रोशनी जायसवाल

 

* ग्रुप C

प्रथम स्वामी भारती

द्वितीय दिव्या सिंह

तृतीय नायरा एवं रिया यादव

 

* बालिका 10 से 14 वर्ष

* ग्रुप A

प्रथम समृद्धि श्री

द्वितीय तनु श्री

तृतीय संजीवनी एवं निधि कुमारी

 

* ग्रुप B

प्रथम सफा अजहर

द्वितीय अनु श्री

तृतीय रुचि कुमारी एवं श्रेया कुमारी

 

* बालिका 14 से 18 वर्ष

प्रथम नविता कुमारी

द्वितीय ओजस्विनी सतपति

तृतीय साक्षी सिंह एवं बबली रवानी

 

* बालिका 18 से 25 वर्ष

प्रथम फूल कुमारी

द्वितीय अंजलि मरांडी

तृतीय सुलोचना सिंह एवं बेबी कुमारी

 

* महिला 25 से 35 वर्ष

प्रथम रचना पर्वत

द्वितीय कल्पना हांसदा

तृतीय वर्षा हलदर एवं सविता गुप्ता

 

* महिला 35 से 45 वर्ष

प्रथम कविता कुमारी साव

द्वितीय कुमारी माया

तृतीय मिक्की कुमारी एवं शकुंतला देवी

 

* महिला 45 वर्ष से ऊपर

* ग्रुप A

प्रथम सोनाली मंडल

द्वितीय सर्वानी दास

तृतीय मन्ना दत्ता एवं मौसमी नंदी

 

* ग्रुप B

प्रथम शेवली दत्ता

द्वितीय सुभाना नायक

तृतीय सुजाता दास एवं असिमा मजूमदार

निर्णायक के रूप में चंदू कुमार, अभिजीत पात्रा,आरती शर्मा, जसपाल सिंह, रश्मि भारती, सोनी खुशी, आकाश सेठ, अभिषेक महली, सुनीता मिश्रा, लक्ष्मी कुमारी, मुकेश वर्मा, सागर कुमार, अक्षय कुमार, रोहित कुमार, राहुल मिश्रा रहे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में राज्य सचिव विपिन कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार, सचिन कुणाल कुमार, कार्यालय सचिव संजय यादव आदि ने अपना योगदान दिया।

 

 

 

 

Leave a Reply