राची, झारखण्ड | जुलाई 29, 2024 ::
स्कूली छात्रों को पर्यावरण और पारिस्थितिकी को संरक्षित करने की आवश्यकता के प्रति जागरूक करने के लिए, टीम ग्रीन (एक पौधारोपण एनजीओ) के स्वयंसेवकों द्वारा सोमवार, 29 जुलाई 2024 को वाईएमसीए पब्लिक स्कूल, प्लांट हॉस्पिटल रोड, सेक्टर-III, धुर्वा, रांची में “पौधारोपण अभियान” का आयोजन किया गया।
टीम ग्रीन की स्वयंसेवक प्रीति ने पौधारोपण करके छात्रों को अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।