Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

एशियन जुनियर वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न :: भारतीय वुशु दल 2 स्वर्ण,1 रजत और 6 कांस्य के साथ स्वदेश लौटा

राची, झारखण्ड | अगस्त | 23, 2023 ::

मकाउ में संपन्न 11वे एशियन जूनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग ले कर भारतीय वुशु दल वापस लौट गया ।
इस दल में तीस खिलाड़ी सहित दस पदाधिकारी भी शामिल थे।

इस दल ने प्रतियोगिता में अपना सफल प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण ,1 रजत और 6 कांस्य पदक जीते ,दल की तरफ से
रमेश मुंडा
और ध्रुव ने स्वर्ण,
राहुल कुमार ने रजत जबकि
जीतीश सिंह,अमन,तानिष नागर, नूनगमथांन निखिल, लिन्थोई गनबी लातोंनजाम ,अनिरुद्ध
ने कांस्य पदक जीते।
दल के ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद शिवेंद्र दुबे ने बताया कि भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने सानदा और ताऊलू दोनों ही वर्गों में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया और पदक जीते ।
इस अवसर पर मौजूद डॉ कविता सिंह,उदय साहु और साथ मे मौजूद कुमुद प्रसाद साहु और शैलेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की । सुहेल अहमद ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों का हौसला काफी बुलंद है और हम आगामी एशियन गेम्स और अन्य प्रतियोगिताओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय दल की इस सफलता पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ प्रदीप वर्मा,डॉ अंशु साहू,मिथलेश साहू,प्रोफेसर मुकुंद मेहता, शशिकांत पांडे,गोकुलानंद मिश्र,रज़ि अहमद,रत्नेश कुमार ,दीपक गोप,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ,प्रियदर्शी अमर, वाहिद अली,विमला टोप्पो,सुशांति टोपनो,आशीष कुमार,प्रतिमा कुमारीं,चंचल भट्टाचार्य ,शैलेन्द्र दुबे आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply