Latest News कैंपस झारखण्ड

संत टेरेसा एकेडमी में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 16, 2017 :: टुंगरी टोली , अरगोड़ा स्थित संत टेरेसा एकेडमी में दिनांक – 16/12/2017 दिन शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में प्री-नर्सरी से कक्षा-10 वीं तक के बच्चों ने भाग लिए ।
इस प्रदर्शनी में वार्ड नं0 – 37 के वार्ड पार्षद अरूण कुमार झा मुख्य अतिथि थे ।

कला प्रदर्शनी में प्री- नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए वाॅल हेंगिंगा, कैटरपीलर , रंग-बिरंगी तितलीयाँ तथा टोकरियों इत्यादि की खूब सराहना की गई।
प्रदर्शनी में कक्षा तीन से दस तक के छात्र – छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित सोलर विलेज , ड्रोन , मैथ सीटी , स्मार्ट सीटी , सेन्स आर्गन , नेचुरल डिजास्टर , सोलर सिस्टम , फेजेज आॅफ मून , रेन वाटर हारवेस्टिंग तथा स्वच्छ भारत जैसे विभिन्न प्रकार के माॅडल की जमकर तारीफ की गई ।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई सभी वस्तुएँ पुराने अखबार एवं अन्य अनुपयोगी वस्तुओं का प्रयोग किया गया था ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ‘डाॅ. बबिता’ ने कहा कि – ‘‘ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी हुई सृजनात्मक ज्ञान बाहर आती है और उसका सर्वांगीण विकास होता है।’’ इन्होंने साथ ही ये भी जानकारी दी कि दिनांक 23/12/2017 को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही स्कूल के निदेशक ‘श्रीधर पाण्डेय’ ने कहा कि – ‘‘ये बच्चे हमारे देश के भविष्य के साइंटिस्ट हैं। अतः हमें इनके प्रयासों की सराहना कर इनका उत्साहवर्द्धन करना चाहिए ।’’
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण जिनमें झूमा अधिकारी , संजय पाठक , आशा सहाय , अनिरूद्ध कुमार , संगीता बेक , निमिषा सिन्हा , डाॅली बाड़ा , स्वर्णलता , कल्याणी कुमारी , पूनम उराँव , अर्चना सिंह , सोनी कुमारी आदि का सहयोग महात्वपूर्ण रहा ।
विद्यालय परिवार के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावकगणों की भी उपस्थिति रही ।
कला एवं विज्ञान के माॅडलों का प्रदर्शन करते बच्चे

Leave a Reply