Breaking News Latest News राष्ट्रीय

पूर्वी दिल्ली में लाडली सम्मान 2018 का आयोजन

रांची, झारखण्ड ।  मई | 06, 2018 :: राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली में लाडली सम्मान नॉर्थन इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी तथा दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी, डॉक्टर, प्रोफेसर आदि मेहमानों ने लाड़लियों के सम्मान के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें संसाद मनोज तिवारी के साथ उत्तर-पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस नवनियुक्त उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर, शाहदरा जिला उपायुक्त, दिल्ली पुलिस उ.पूर्वी जिला अति.उपायुक्त आर.पी.मीणा, सहायक आयुक्त (गोकलपुरी डिवीजन महेन्द्र कुमार मीणा,नॉर्थन इंजीनियरिंग कॉलेज सीईओ एस.एन गर्ग, डारयेक्टर दलीप सिंह,  मुख्यरुप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया साथ ही नवनियुक्त उपायुक्त भी स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथियों द्धारा दीप प्रज्जवलन करके गणेश वंदना के साथ किया गया।लाडली सम्मान 2018 कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पुलिस के साथ सर्वजनहित समाज कल्याण समिति द्धारा बड़े भव्य तरीके से राजधानी दिल्ली शास्त्री पार्क जीरो पुस्ता में नॉर्दन इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह के साथ तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया गया। जिसमें समाज के लिए प्रेरणा तथा स्कूली छात्राएं जो विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है, उन बच्चों को तथा दिल्ली पुलिस के उन सम्मानित महिलाओं को भी लाडली सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली लाडलियों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशेष आकर्षण के रूप में लोकप्रिय सांसद दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। दिल्ली पुलिस के तमाम पदाधिकारीगण बेटियों के सम्मान के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लाडली सम्मान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया। उत्तर पूर्वी में इस्थित थानाध्यक्ष श्री प्रशान्त कुमार नीमा को अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।  लाडली सम्मान 2018 में प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन अपने एंकरिंग से बेटियों का सम्मान बढाय़ा। संस्था द्धारा विशेष आभार नॉर्दन इंजीनीयरिंग के सीईओ एन.गर्ग को दिया गया, जिन्हौंनें अपने अथक प्रास से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह भव्य आयोजन सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के द्वारा आयोजित किया गया है लाडली से संसार सारा लाडली जीवन का आधार लाडली है रौनक घर की जिस से बनता है संसार की गरिमा को बढाते हुए मुख्य अतिथियों द्धारा कार्यक्रम में उपस्थित करीब 150 लाडलियों का सम्मान से नवाजा गया। जिसमें बागपत जिला से जिला कमान्डेन्ट नीता भारतीय के साथ देश का नाम रोशन करने वाली लाडलियों को सम्मानित किया गया।

पाँच वर्षीय नैनिका गुप्ता सबसे कम उम्र की फोटोग्राफर को भी सम्मानित किया गया और उनकी माता सीमा गुप्ता जो की एक अभिनेत्री, फैशन फोटोग्राफर और दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी भी है उनको भी सम्मानित किया गया। कोरियोग्राफर मनोज कुशवाहा द्धारा इस कार्यक्रम में लाडली समान में बच्चों द्वारा लोकप्रिय प्रस्तुति दी गई, बेटी बचाओ पर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ भ्रष्टाचार व महिला सशक्तिकरण, अनाथालय पर विशेष प्रस्तुति की गई। इस मौके पर अति.उपायुक्त आर.पी.मीणा ने दिल्ली की महिलाओ की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा हिम्मत प्लसऐप की जानकारी दी गई। सांसद मनोज तिवारी ने इस मौके पर संस्था द्धारा किए गए इस भव्य लाडली सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि मै इस कार्यक्रम में केवल 45 मिनट के लिए आया था मगर कार्यक्रम इतना सुन्दर लगा कि अगले कार्यक्रम का समय भी यही दे दिया।यह लाडली सम्मन उर्जा से भरा हुआ सम्मान हैं। इस कार्यक्रम में आई सभी लाडलियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों के कार्यक्रम देखकर सांसद बहुत खुश हुए और उनके कार्यक्रमों की भूर-भूरि प्रशंसा की । उन्हौने कहा एक बच्ची के पुनर्जन्म का जीता जागता उदाहरण देख कहा कि इस लाडली सम्मान में सबसे ज्यादा रोमांचित कर देने वाला वो दृश्य था कि जिस बेटी को को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने वाले ने घटना बताई और वह बेटी उसे हमारे साथ सम्मान देने मौजूद रही। वाकई वह दृश्य दिल को हिला देने वाला था इसके लिए मैं संस्ता को बहुत बंदाई देता हूं कि उन्हौने लाडलियों के सम्मान में जो इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है। दिल्ली पुलिस उपायुक्त के स्वागत सम्मान के साथ उन्हौने भी इस अवसर पर लाडलियों को सम्मान करते हुए कहा कि पुलिस ने संस्था के साथ काफीयोगदान दिया हैं और संस्था द्धारा कार्यक्रम मं देश की लाडलियों के सम्मान के साथ उनकी सुरक्षा पर जो कार्यक्रम दिखाये गए हैं वो वाकई सराहनीय हैं। संस्था द्धारा लाडलियो को सम्मान बढाकर उनको और आगे जाने के लिए प्रोत्साहित किया हैं। इस तरह के कार्यक्रम देश की बेटियों को आगे लाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर संस्था सस्थाध्यक्ष योगेश कुमार ने समस्त अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत आभार व्यक्त किया। संस्थाध्यक्ष संरक्षक टीसी शर्मा, डॉ.यू.के.चोधरी सी.ए. विजय शर्मा, दीपक कुमार, सुनील कौशिक, संस्था महिला मोर्चा पुनीत शर्मा उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सचिव सुशील शर्मा, नरेन्द्र भारतीय, बिजय बंसल, संदीप कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply