Latest News झारखण्ड

गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी द्वारा प्रभातफेरी

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 16, 2017 :: गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी द्वारा आज 16 दिसंबर, शनिवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी सुबह 6.00 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से आरम्भ होकर प्रताप तलेजा, हरिचंद पपनेजा, सरदार गुरदीप सिंह मल्होत्रा, प्रीतम दास काठपाल,सरदार बलदेव सिंह मक्कड़, सरदार गुरमीत सिंह, मनोहर लाल जसूजा, हरबिन्दर सिंह बेदी, दीन दयाल काठपालिया एवं चरणजीत मुंजाल की गलीयों से होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 8.00 बजे विसर्जित हो गई.

 

सत्संग सभा कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, पाली मुँजाल, रमेश पपनेजा, गुलशन मिढ़ा, बीबी प्रीतम कौर, बबली दुआ,गीता कटारिया, शीतल मुँजाल, बबली मिढ़ा, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, रेशु गिरधर, ममता थरेजा, इंदु पपनेजा ने  “गोबिन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया………….” “भजो गोबिन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ……….”  तथा “साच कहूँ सुन लेहु सबै जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभ पायो… … …….” जैसे अनेक शबद गायन कर भक्ति की सरिता बहाई तथा माहौल को भक्तिमय कर दिया.

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने मंगल कामना की अरदास की.

श्रद्धालुओं ने इस मौके पर अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई की तथा फेरी मे शामिल गुरु रूप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया.जगह जगह आतिशबाजी की गयी तथा चाय प्रसाद का वितरण किया गया.

आज की फेरी में जीवन मिढ़ा, भगवान दास मुंजाल, अमर मदान, कमल मुंजाल, हरीश तेहरी, वेद प्रकाश मिढ़ा, संदीप पपनेजा, राजेंद्र कटारिया, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, हरविंदर सिंह, राकेश काठपाल, उमेश मुंजाल, रमेश तेहरी, अमन डावरा, दिलीप सिंह, बी.आर.मग्गो, विनोद तलेजा, हरजीत बेदी, मुकेश बजाज, पप्पू काठपाल, सपना काठपाल, कुसुम पपनेजा, बेबी मुंजाल, वीनू  बेदी, अंजू पपनेजा, दुर्गी मिढ़ा, श्वेता मुंजाल, अंजू काठपाल, रजनी मक्कड़, उषा सोनी, अमर बजाज, बंसी मल्होत्रा, रानी तलेजा, तीर्थी काठपालिया समेत सैंकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए.

Leave a Reply