Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर बाइओटेक्नालजी सिलबस को सुधार के साथ स्वीकृति प्रदान

राची, झारखण्ड | जुलाई 09, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज में बोर्ड ऑफ स्टडीस की मीटिंग दोपहर दो बजे बाइओटेक्नालजी विभाग में बाइओटेक्नालजी एवं वनस्पति विज्ञान के एच. ओ . डी डॉ राजीव चंद्र रजक की अध्यक्षता में हुई । इसमे स्नातक एवं स्नातकोत्तर बाइओटेक्नालजी सिलबस को सुधार के साथ स्वीकृति प्रदान कर दी गई । एक्सपर्ट के रूप में डॉ अरुण कुमार, एच. ओ . डी एवं डीन ऑफ साइंस, डिपार्ट्मन्ट ऑफ बॉटनी, राँची यूनिवर्सिटी, राँची , डॉ शालिनी लाल, एवं डॉ गीतांजलि सिंह , असिस्टन्ट प्रोफेसर , वनस्पति विभाग ,डी एस पी एम यू शामिल हुए । वर्तमान समय में टेक्नॉलजी में आए परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर बाइओटेक्नालजी के सिलबस में कुछ सुधार करने का सुझाव सह सहमति से पारित कर दिया गया । इस अवसर पर डॉ पिंकी राज साहू, सहृष्टि कुमारी , सरिता मेहता एवं कुमारी दीक्षा सिंह उपस्थित थे ।

 

 

Leave a Reply