Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी की रांची शाखा में होली बैश

राची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2024 ::

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी की रांची शाखा में होली बैश का आयोजन किया गया। आई.आई.एफ.टी के फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग के छात्रों ने सफ़ेद टी-शर्ट पर तरह तरह के स्टैंसिल एवं ब्लॉक प्रिंटिंग के डिज़ाइन को बनाया। होली के रंगों को ध्यान में रखते हुए टी-शर्ट को पेंट किया गया, जिससे छात्रों ने आने वाले गरमी के मौसम में तरह तरह के प्रिंट्स की फोरकास्टिंग भी की।

इस कार्यक्रम का थीम था “Splash of Colours”, जिसमें फैब्रिक कलर्स का उपयोग किया गया। छात्रों ने एक दूसरे को गुलाल एवं रंग लगाकर होली की बधाइयाँ भी दी। कार्यक्रम में अमीषा, अन्नू, लक्ष्मी, शिबानी, अंजलि, पूनम, गीता, जन्नत, रीमा, किरण, प्रतिक, सृस्टि, सेलेना, राज, नंदिता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आई.आई.एफ.टी की तरफ से अभिषेक बिस्वास, अनामिका सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, शिल्पी, राजेश्वरी, ओमी, नीता, करन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

 

Leave a Reply