Breaking News Latest News झारखण्ड

अणुव्रत का महाकुम्भ होता है उद्बोधन सप्ताह : अर्जुनराम मेघवाल ( केन्द्रीय कानून मन्त्री )

सितम्बर | 30, 2023 ::

व्यक्ति और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के पवित्र उद्देश्य के साथ अणुव्रत आन्दोलन 75 वर्षों से सक्रिय है।
यह मानवता परिष्कार का मिशन है, अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बैनर का अनावरण करते हुए केन्द्रीय कानून मन्त्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने उपरोक्त बात रखी ।
अणुव्रत संसदीय मंच के संयोजक श्री मेघवाल जी ने कहा कि अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह एक महाकुम्भ के रूप में कार्य करता है। अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने बताया कि अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित और अणुविभा द्वारा निर्देशित इस साप्ताहिक आयोजन का शुभारम्भ 1 अक्टूबर रविवार से होने जा रहा है।। अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष के संयोजक संचय जैन ने कहा कि इस सप्त दिवसीय आयोजन की तैयारियां बडे उत्साह से हो रही है। महामन्त्री श्री भीखम सुराणा ने बताया कि अणुव्रत अनुशास्ता के पावन सान्निध्य में मुंबई में यह भव्य रूप में आयोजित होंगे।अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. कुसुम लुनिया ने बताया कि अणुविभा की भारत व नेपाल में फैली सैंकडो समितियों व मंचो द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सांप्रदायिक सौहार्द दिवस, अंहिसा दिवस ,अणुव्रत प्रेरणा दिवस ,पर्यावरण शुद्धि दिवस , नशामुक्ति दिवस अनुशासन दिवस ,जीवन विज्ञान दिवस के रूप में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ यह महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है।अणुविभा टीम के समवेत प्रयास से विभिन्न वर्ग जाति के लोग इनआयोजनो में सहभागी होकर लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply