Breaking News Latest News राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

अणुव्रत अमृत महोत्सव हम सबके लिए अमृत काल है : डॉ.कुसुम लुनिया

नई दिल्ली | मार्च | 15, 2023 ::  गांधी शान्ति प्रतिष्ठान नई दिल्ली मे उपभोक्ता व मानव अधिकार रक्षा समिति के 21 वें सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मेंबोलते हुए डॉ. कुसुम लुनिया ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अणुव्रत आचार संहिता संयमित जीवन शैली के प्रसरण द्वारा स्वास्थ्य, शान्ति , सद्भावना, सौहार्द व समृद्धि संप्रसार से बहुत अहम भूमिका निभा सकती है।

अभी अणुव्रत आन्दोलन की स्थापना का 75 वां वर्ष अणुव्रत अमृत महोत्सव चल रहा है।

इसके बहुआयामी कार्यो से जुडकर हम अपना स्वयं का , परिवार का, समाज का ,राष्ट्र का व विश्व परिष्कार में सहभागी बन सकते हैं अतः यह हमारा अमृत काल है, आईये अणुव्रत अमृतपान के लिए अणुव्रत आचार संहिता से हम संकल्पित हों।डॉ. लुनिया के आह्वान पर समस्त परीषद ने खडे होकर अणुव्रत के संकल्प स्वीकारे।इस संस्थान के संस्थापक व वर्तमान अध्यक्ष श्री आर. के. जैन के कुशल संचालन में उपस्थित अनैक हस्तियों ने अणुव्रत आन्दोलन में सक्रिय भुमिका निभाने की पेशकश की।

आज के इस गरिमामय आयोजन में विभिन्न राज्यों के संगठनो को विशिष्ट सम्मान प्रदान किये गये।

अणुव्रत विश्व भारती के कार्य समिति सदस्य डॉ. धनपत लुनिया को नवरत्न सम्मान से नवाजा गया।महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ज्योति जैन व हसीना भुवाजी आदि की विशेष सक्रियता भी सराहनीय रही।

Leave a Reply