रांची, झारखण्ड । जून | 02, 2018 :: वुशु समर ट्रेनिंग कैम्प आज यहाँ स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रारंभिक हो गया।
इस कैम्प में वुशू के संशोउ एवम टाउलु के तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए कैम्प के कोऑर्डिनेटर सह कोच दीपक गोप ने बताया कि पिछले दिनों इम्फाल में आयोजित सेमिनार में चीनी कोच के द्वारा वुशु की बेसिक तकनीक एवम वर्तमान में किये गए परिवर्तन की जानकारी दी गयी थी जिसकी ट्रेनिंग इस कैम्प के द्वारा दी जाएगी।
कैम्प के अन्य कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, कार्तिक राम, सुशील कच्छप, दुल्ला किस्पोट्टा, मनोज कर्मकार, सुशांति टोपनो,विमला टोप्पो आदि होंगे।
आज इस कैंप का विधिवत उद्घाटन झारखंड वुश एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे ने किया ,उन्होंने खिलाड़ियो को आगामी चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन रूप से तैयार होने की बात कही।
आज से शुरू हुए इस कैम्प में रांची सहित अन्य जिलो के तकरीबन 70 खिलाडी भाग ले रहे है जिसका समापन दिनांक 12 तारिक को होगा।