रांची, झारखण्ड । जून | 28, 2017 :: सेल के प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास संगठन के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार केस अध्ययन प्रतियोगिता-अनुभव का पांचवंा संस्करण फाईनल का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के फाईनल के लिए विभिन्न संस्थानों जैसे सूचना विज्ञान के इंटरनेशनल स्कूल और प्रबंधन जयपुर, आई.आई.एव.एम.आर विश्वविद्यालय, जयपुर, एम.आई.सी.ए., अहमदाबाद, आई.आई.एम.,कोझीकोड, निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, बी.एस.एल.,सेल,बोकारो, डी.एस.पी.,सेल, दुर्गापुर एवं आई.एस.पी.,सेल बर्नपुर इत्यादि अंतिम दौर के लिए 8 संस्थानों के द्वारा खुद को प्रजीकृत कराया गया ।
फाईनल प्रतियोगिता के मुल्यंाकन के लिए रंाची स्थित शीर्ष शिक्षाविदों और टेक्नोके्रेट शामिल थे जैसे एन.के.झा,भूतपूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, आई.एस.पी.बर्नपुर, डा.हेमन्त श्रीवास्तव, प्रबंधन सलाहकार एवं फेलो आई.आई.एम. इंदौर एवं डा. कुमार मोहित स्प्रिंग, संकाय माननव संसाधन विकास विभाग, एक्स.आई.एस.एस.।
प्रतियोगिता में फाईनल दौर, उपस्थित 8 प्रतिभागियों द्वारा निर्णायक मण्डल के सामने अपना प्रस्तुतिकरण पेश किया गया। आई.आई.एम. कोझीकोड से एन.गोपालकृष्णन को जूरी द्वारा प्रथम स्थान घोषित किया गया । गोपालकृष्णन ने ‘‘ एक इंजीनियरिंग सेंटर -भारत में एयरबस के स्थापना अपरिचित वातावारण में नेतृत्व ’’ विषय पर सुन्दर प्रस्तूतीकरण किया जिसको जूरी मण्डल ने काफी सहारा। फाईनल जितने वाले टीम में इंटरनेशनल स्कूल आॅफ इनफाॅरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेंट डा.कवलदीप दीक्षित एण्ड डा.भारती शर्मा भी शामिल थे।
प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर डा. तंजुल सक्सेना, आई.आई.एच.एम.आर. विश्वविद्यालय रहे। डा.सक्सेना का विषय था ‘‘ प्रोमोटिंग आउट आॅफ होम कंजम्प्सन आॅफ टी इन ए फंकी कैफ फाॅरमेटः तापरी- द टी हाउस’’ । प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आई.एस.पी.,सेल बर्नपुर के अभिशेक कुमार एवं सुश्री सोमैया सचदेवा चुनाव किया गया । इनके द्वारा प्रतियोगिता का विषय था ‘‘ राईज आॅफ द फोनिक्स’’। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेल सुरक्षा संगठन के कार्यपालक निदेशक एस.के.साहा एवं सम्मानित अतिथि ,प्रबंधक प्रशिक्षण संस्थान, सेल के कार्यपालक निदेशक, कामाक्षी रमण उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार पाने वाले ग्रुप को 40000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 20000 रुपये एवं तृतीय स्थान के लिए 10000 रुपये का पुरस्कार दिया गया । अंतिम दौर में पहुंचे सभी टीमों को 5000 रुपये प्रत्येक टीम को दिया गया । फाईनल दौर में पहुंचे हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुओं विषयों को संकलित करके एक किताब को रुप दिया गया है जिसका नाम ’’ए बुक अॅाफ सलेक्टेड केसेस’’ के 22वंा संस्करण के रुप में प्रकाशित किया गया जिसका विमोचन मुख्य अतिथि सेल सुरक्षा संगठन के कार्यपालक निदेशक एस.के.साहा द्वारा किया गया ।