राँची, झारखण्ड | अगस्त | 18, 2018 :: राँची विश्वविद्यालय फोटोग्राफी क्लब ‘रूपसी‘ के विद्यार्थियों ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोवाक करते हुए रांची के टैगोर हिल पर फोटोग्राफी की। विद्यार्थियों ने टैगोर हिल का प्राकृतिक सौंदर्य और इसकी विरासत से जुडी कई स्मृतियों को अपने अपने कैमरों में कैद किया।
रूपसी प्रत्येक वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोवाक का आयोजन करता है और फोटवाक में विद्यार्थियों के द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। उन्हीं तस्वीरों के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिए जाते हैं।
ध्यातव्य है कि रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को डॉ॰ सुशील कुमार अंकन और निरंजन कुमार की देख रेख में ‘रूपसी’ के माध्यम से विगत तीन वर्षों से निःशुल्क फोटोग्राफी की शिक्षा दी जा रही है। यह विद्यार्थियों के कौशल विकास की दिशा में एक मजबूत कदम भी माना जाता है क्यों कि कई विद्यार्थी रूपसी में फोटोग्राफी सीख कर इसे रोजी रोटी का जरिया भी बना चुके हैं। फोटोग्राफी सीख कर शोधार्थियों ने भी अपने अपने शोधो में इसका इस्तेमाल किया है। राँची विश्वविद्यालय फोटोग्राफी क्लब ‘रूपसी’ के द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निःशुल्क फोटोग्राफी सीखाना अपने आप में एक अनूठा और सफल प्रयोग भी माना जाता है। ऐसी व्यवस्था झारखंड के अन्य विश्वविद्यालयों में नहीं है।
आज के फोटोवाक में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, मेहुल मृगेन्द्र, सुबोध उराँव, कौशल कुमार, पल्लवी कुमारी, बसंत मुंडा सहित अन्य छात्र थे। मेन्टर के रूप में डॉ॰ सुशील कुमार अंकन ओर निरंजन कुमार थे।