Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

वसुंधरा आर्ट्स” संस्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन

रांची, झारखण्ड | मार्च | 26, 2021 :: आज “वसुंधरा आर्ट्स” संस्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डांस स्टूडेंट्स के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बच्चों ने होली के गीतों के अलावे अन्य गीतों पर जबरदस्त डांस पेश किया।
साथ ही अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
सुहाना, शाश्वत, शांभवी, लिया, मेहुल, संस्कृति, सौव्या, सौम्या इत्यादि ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने वसुंधरा आर्ट्स के स्थापना एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया की संस्था नाट्य क्षेत्र में प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्य करती रही है,
वर्तमान में बच्चों को वेस्टर्न डांस और शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी जा रही है, आने वाले समय में जल्द ही अभिनय कक्षा की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षक अरुण नायक, सुमित साहू, रश्मि गुप्ता के अलावे संस्था के अन्य पदाधिकारीयों समेत अभिभावक और दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply