Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

कवि सम्मेलन आयोजन समिति की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 09, 2022 ::
झारखंड राज्य राजधानी की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था कवि सम्मेलन आयोजन समिति की वार्षिक आमसभा आज दिनाँक 9 अक्तूबर 2022 को प्रातः 11 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन, राँची मे आहूत किया गया.
समिति के अध्यक्ष विनोद जैन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया. इसके उपरांत मंत्री पवन पोद्दार ने सत्र 2020-22 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसकी सर्वसमिति से संपुस्टि की गई.
समिति के कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने वर्ष 2021-22 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जो आ.अंकेछक मनोज बजाज द्वारा निरक्षित एवम सी ए नवीन डोकनिया से आउडिटेड करा कर पेश किया, जिसे पारित किया गया.
पूर्व अध्यक्ष ललित पोद्दार ने कार्यो की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए आगामी कवि सम्मेलन के आयोजन हेतु दिनाक 6 मार्च 2023 की तिथि का घोषणा किया. साथ ही कहा की देश के जाने माने कवि कवित्रियो को आमंत्रित किया गया हैं.
पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद अग्रवाल ने कहाकि कोविड को लेकर दो वर्ष के पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन शहर वाशियों के लिए हास्य व्यंग के साथ शैक्षणिक व बौधिक विकास के लिये नितांत आवश्यक हैं.
जोर शोर से आयोजन को लेकर जल्द ही समिति का विस्तार किया जायेगा. समिति के द्वारा कोरोनाकाल एवम दो वर्ष के सत्र मे अनेको जनहित सेवाकार्य, गतिविधियां, आयोजन को समस्त सदस्यों ने करतल धवनिमत से साधुवाद दिया.
धन्यवाद ज्ञापन मनोज बजाज ने दिया. इस बैठक मे मुख्यरुप से विनोद जैन, पवन पोद्दार, ललित पोद्दार, सुरेश चंद अग्रवाल, पवन शर्मा, मनोज बजाज, कमल जैन, अनिल अग्रवाल, रतन मोर, राजेश भरतिया, CA नवीन डोकनिया अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

Leave a Reply