Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखंड स्टेट तलवारबाजी एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक संपन्न

 

रांची, झारखण्ड  | सितंबर  | 04, 2022 :: झारखंड स्टेट तलवारबाजी की वार्षिक आम बैठक आज जेएससीए के मिड विकेट में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता chairman जितेंद्र सिंह ने की बैठक मैं सबसे पहले जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और अध्यक्ष श्री अर्चित आनंद के पिता श्री हरिंद्रनाथ के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया इन दोनों के निधन पर 2 मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर अमिताभ जी के बारे में अधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे बैठक में विशेष रुप से इस इस साल धनबाद तलवारबाजी ने अंबेडकर टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए अनुरोध किया जो हाउस ने सर्वसम्मति से पास किया इसके अलावा रामगढ़ में ओपन तथा हजारीबाग और कोडरमा में जूनियर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके अलावा आय और व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी सत्र के लिए बजट भी पेश किए गए इस barsh फेडरेशन के आदेश अनुसार सभी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा इसकी संख्या 500 से अधिक होनी चाहिए इस बार समर कोचिंग कैंप लगाने की भी बात कहीं गई इसके अलावा सभी जिलों में ओलंपिक डे और खेल दिवस मनाने का संकल्प लिया गया बैठक में रांची रामगढ़ हजारीबाग गढ़वा चतरा कोडरमा धनबाद खूंट godda गुमला पलामू के सचिव अध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित रहे सचिव जय कुमार सिन्हा ने सेकेंडरी रिपोर्ट पेश किया तथा आने वाले समय में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने की भी बात कही सुशील कुमार मंटू ने अपने विचार रखे जबकि संजेश मोहन ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यकारी अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया

Leave a Reply