राँची, झारखण्ड । मई | 25, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन. सी.सी. द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्राशिक्षण शिविर -1 20 मई 17 से 29 मई 17 तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में चलाया जा रहा है | जिसमे प्रतिदिन भिन्न भिन्न कार्यकलाप कार्रवाई जा रही है , आज दिनांक 26 मई 17 को एन.सी.सी. कैडेटस् को शारीरिक प्राशिक्षण , ड्रिल , हेल्थ एंड हाइजीन की जानकारी दी गयी | इसके अलावा पांच ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक द्वारा कैडेटों को कराटे में आत्म रक्षा के गुर शिखाये जा रहे है |गर्ल्स कैडेटस् इस प्राशिक्षण में बहुत ही उत्साह दिखा रहे है |आज कैडेटों को फायरिंग की भी अभ्यास करायी गयी , जिनमे से कुछ कैडेटों का चयन बेस्ट फायरर के तौर पर पर हुआ |जो भविष्य में राष्ट्रीय खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदशन करेंगे | आज मुख्य अतिथि के तौर पर कर्नल शेखावत कमांडिंग ऑफिसर 46 बटालियन एन.सी.सी. द्वारा सभी ए. एन. ओज् , पी. आई. स्टाफ और कैडेटस् को धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले लोग कश्मीर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया , कश्मीर में अपने 12 वर्षो के कार्यकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया और सभी को प्राचीन कश्मीर से वर्तमान कश्मीर तक के हालातों के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया |आज सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल का भी आयोजन किया गया | शिविर में एन.सी.सी. कैडेटस् बहुत ही बढ़चढ़ कर हरेक गतिविधि से प्राशिक्षण ले रहे है | इस शिविर के संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल कुमार ऐस. , होनेरी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार , सुबेदार मेजर लखबीर सिंह , सूबेदार देवनंदन सिंह , सूबेदार ब्रह्मेश्वर , मेजर जे. एस. नाग , कैप्टेन रणजीत कुमार सिंह , कैप्टेन , विजय कुमार , लेफ्टिनेंट तेजेश्वर , बी.अच्.ऍम. संत बहादुर मगर , सी.अच्,.ऍम. रतन बहादुर ,हवालदार सूर्य , हवालदार नवीन आदि पूर्णकालिक प्रशिक्षक है |