रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 10, 2021 :: आज दिनांक १०.१०.२०२१ को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधिकारियो एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की टीम इस मैच की विजेता रही। सी ए नीलेश पटेल मैन ऑफ़ डी मैच रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज CGST से श्री राजीव कुमार , सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए सी ए अनिषेक मिश्रा एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए सी ए अभिषेक जैन को पुरस्कृत किया गया ।
केंद्र सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट , जिसका उद्देश्य अपने नागरिकों को अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय और फिट होने के लिए प्रेरित करना है, को अधिकारियों एवं प्रोफेशनल्स के बीच प्रसारित करने के उद्देश्य से इस मैच का आयोजन किया गया। इस मैच के बाद उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के प्रिंसिपल कमिश्नर श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस तरह के आयोजन के महत्व एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नियमित अंतराल पर मैचों को करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की रांची शाखा के अध्यक्ष सी ए प्रवीण शर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सी ए सदस्यों को मैच के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में अपर आयुक्त श्री बद्री प्रसाद जी, सहायक आयुक्त श्री अरविन्द कुमार, सी ए रणजीत गरोदिआ एवं सी ए विनीत अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई।