Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय विदेश

अमेरिका में बॉलीवुड के कुल बजट का दोगुना बजट सिर्फ योग का :: रणधीर झा ( चीफ इकोनॉमिस्ट, इंडियाना स्टेट, अमेरिका )

Yoga

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 01, 2018 :: अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ में योग का आर्थिक महत्व विषय पर व्याख्यानमाला श्रृंखला में रणधीर झा चीफ इकोनॉमिस्ट इंडियाना
स्टेट, अमेरिका ने बताया की पूरे विश्व में योग के प्रति अद्भुत रुझान देखा जा रहा है, जिसका एक उदाहरण है कि
अमेरिका में बॉलीवुड के कुल बजट का दोगुना बजट सिर्फ योग का है। उन्होंने बताया कि फिलवक्त योग प्रोफेशनल्स का अत्यधिक डिमांड है।
अमेरिका में योग की अर्थव्यवस्था लगभग 10 – 16 बिलियन डॉलर है, जिसमें 5.8 बिलियन डॉलर योग प्रशिक्षण तथा 4.6 अरब डॉलर योग के कपड़े के लिए है ।
उन्होंने बताया कि अमेरिका में 3:5 करोड़ लोग योगाभ्यास करते हैं।

आज की कार्यक्रम की शुरुआत में योग विभाग की निर्देशिका डॉक्टर टूल्लू सरकार ने रणधीर झा का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर किया । मंच का संचालन अमित कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आनंद कुमार ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में डॉ परिणीता सिंह, विकास, सौरव, चंदन, संतोषी, जगदीश सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply