* सुदेश महतो ने किया रैली फ़ॉर रिवर आंदोलन का समर्थन
* जल संरक्षण आज की ज़रूरत है
*सद्गुरु को इस आंदोलन को नेतृत्व देने के लिए साधुवाद
रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 21, 2017 :: आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने जल संरक्षण अभियान (रैली फ़ॉर रिवर) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि जल संरक्षण आज की ज़रूरत है । नदियों को बचाना एक लंबी प्रक्रिया है , पर आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य एक बेहतर वातावरण दे पाए , इसके लिए नदी बचाना आवश्यक है । सद्गुरु को इस आंदोलन को नेतृत्व देने के लिए साधुवाद । आइये, हम सब मिलकर झारखंड एवं देश की जलधाराओं को बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाएं ।
ज्ञात हो कि ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने देश भर में रैली फ़ॉर रिवर्स अभियान शुरू किया है। सद्गुरु देश भर में यात्रा कर रहे हैं और लाखों लोग उनकी इस पहल से जुड़ रहे हैं, इस अभियान का मानना है कि हर वो व्यक्ति जो पानी इस्तेमाल करता है उसका यह दायित्व है कि वह नदियों का संरक्षण करे।