Satsang in memory of social worker late ashok nagpal
Latest News झारखण्ड

स्व. अशोक नागपाल के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सत्संग

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 24, 2017 :: संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में स्व. अशोक नागपाल की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सत्संग सभा का कार्यक्रम आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन अरगोड़ा बुध विहार में आयोजित किया गया।

Satsang in memory of social worker late ashok nagpal

 

इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्व अशोक नागपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर लोगों ने स्व अशोक नागपाल के जीवन के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए अपनी भावनाओं से संगतों को ओत- प्रोत कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि स्व अशोक नागपाल की कार्य शैली की छमता अभुतपू्ण थी समाज के हर क्षेत्र में लोगों के लिए अपनी सेवाएं दी। पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि स्व अशोक नागपाल के कार्यों जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है वह रेलवे से संबंधित कई समस्याओं का समाधान निकालने के लिए अक्सर सलाह देते थे इस अवसर पर चैम्बर आफ कामर्स के पुर्व अध्यक्ष अरुण बुधिया ने भी स्व अशोक नागपाल के कार्यों शैली की प्रसंशा की वक्ताओं के साथ सत्संग सभा में गुरुगदी पर विराजमान माहत्मा रणविजय सिंह ने कहा स्व अशोक नागपाल का योगदान मिशन के प्रति स्मरणीय है उन्होंने हर छेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर मिशन के प्रति अपनी सेवाएं सेवाएं दी। माहत्मा रणविजय सिंह ने कहा की सत्गुरु जिस से चाहता है उससे सेवाएं किसी रूप में ले लेता है। सत्संग सभा में विशेष रूप से विनय सिंह (दिपू), प्रमोद नारंग ,के संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। सत्संग के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया

Leave a Reply