Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री माहेश्वरी सभा की आम सभा और त्रिवार्षिक चुनाव :: अध्यक्ष किशन कुमार साबू , सचिव नरेंद्र कुमार लाखोटिया

रांची, झारखण्ड  | दिसंबर | 19, 2022 ::  श्री माहेश्वरी सभा ,माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा संगठन ,रांची के सत्र 2022 – 25 का दो दिवसीय चुनाव संपन्न।

18 दिसंबर को श्री माहेश्वरी सभा रांची की वार्षिक आम सभा सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक चली।
उसके बाद अपराह्न 2:00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक चलें श्री माहेशवरी सभा के सत्र 2022 – 25 के लिए इक्कीस सदस्यीय कार्यकारी मंडल के लिए खड़े 26 उम्मीदवारों का चुनाव परिणाम रात्रि 8:00 बजे चुनाव अधिकारी श्री जय किशन गट्टानी ,श्री बजरंग लाल सोमानी और श्रीमती बीना साबू ने संयुक्त रूप में घोषणा करते हुए बताया कि कुल मतदाता सूची 342 सदस्यों में 282 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें 19 मत रद्द हुए।

चुनाव अधिकारियों ने निर्विरोध विजय हुए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की श्री माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री किशन कुमार साबू , सचिव श्री नरेंद्र कुमार लाखोटिया , उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद भाला ,कोषाध्यक्ष श्री मनमोहन मोहता, संगठन मंत्री श्री प्रभात साबू और सह सचिव श्री बसंत लाखोटिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री दीपक मारु, श्री मनोज काबरा, श्रीराम बांगर . श्री रमन बोड़ा . श्री अंकुर डागा .श्री. अजय शंकर साबू . हेमंत साबू, .श्री ओम प्रकाश बोड़ा,श्री अनुनय मंत्री,श्री मनीष खटोर, श्री अमित मालपानी, श्री श्यामसुंदर पेड़ीवाल,श्री उमाशंकर पेड़ीवाल,श्री श्यामसुंदर बिहानी, श्री सुरेश सारडा चयनित घोषित कियें गए ।

महिला एवं युवा संगठन के कार्यकारी मंडल सदस्यों एवं पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती भारती चितलांगिया और सचिव श्रीमती विमला माहेश्वरी (फलोड़ )और युवा संगठन के लिए अध्यक्ष श्री विनय मंत्री और सचिव हेमंत माहेश्वरी (चितलांगिया)निर्वाचित हुए।

आमसभा एवं चुनाव कार्यक्रम में भूतपूर्व सांसद श्री अजय मारू, पूर्व सभा अध्यक्ष श्री जुगल किशोर मारु, श्री उमाशंकर साबू , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार मारू , अध्यक्ष श्री शिव शंकर साबू , सचिव श्री नरेंद्र लाखोटिया , उपाध्यक्ष श्रीअनिल साबू , सभ कोषाध्यक्ष श्री मनोज कल्याणी , प्रदेश महिला समिति उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता चितलांगिया, रांची महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती विजयश्री साबू , सचिव श्रीमती अनीता साबू अखिल माहेश्वरी सभा सदस्य श्रीमती उषा मंत्री, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन चितलांगिया श्रीमती रेनू फलोर, युवा संगठन अध्यक्ष श्री सौरभ साबू , श्री गोवर्धन प्रसाद भाला , श्री मुकेश काबरा, श्रीमती रश्मि मालपानी, श्री गौरीशंकर काबरा, इत्यादि समाज जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।

Leave a Reply