रांची, झारखण्ड । जून | 22, 2017 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष रजत गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, अपमान को पीते मत रहिये बल्कि इकट्ठा करते रहिये, समय आने पर शायद इस अपमान का जवाब देने का मौका मिल जाएं, उस मौके को चुकियेगा मत. श्री गुप्ता झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट [ जेयुजे ] के तत्वावधान में पत्रकारों पर हमले के विरोध और सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग के लिए राज्यपाल भवन, रांची के पास आयोजित एकदिवसीय धरने में बोल रहे थे । उन्होंने कहा एकजुटता को बनाए रखने की जरूरत है। हम दूसरों की आवाज बुलंद करते हैं, तो खुद की सुरक्षा के लिए भी संघर्ष करेंगे।
Related Articles
एकजुट, झारखण्ड द्वारा रांची के बुंडू ब्लाक में कार्यान्वित की गई देख-भाल व पोषण परियोजना पर प्रसार कार्यशाला
राची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2024 :: एकजुट, झारखण्ड द्वारा रांची के बुंडू ब्लाक में कार्यान्वित की गई देख-भाल व पोषण परियोजना पर 23 फरवरी 2024 को प्रसार कार्यशाला आयोजित की गई । एकजुट, झारखण्ड की एक नामी स्वयं सेवी संस्था है जो कि शिशु व माँ के स्वास्थ्य, पोषण, शिशु की प्रारम्भिक शिक्षा […]
बबिता कुमारी के दो गोल से झारखंड अंडर 17 बालिका टीम सेमीफाइनल में पहुंची
राची, झारखण्ड | अगस्त 10, 2024 :: 63वी राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने त्रिपुरा की टीम को पराजित कर सेमीफइनल में अपनी जगह बना ली है। झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने दो गोल कर सेमीफइनल में अपनी जगह बना ली। टीम की […]
झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात :: मांगों से कराया अवगत
रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 19 2022 :: प्रतिकूलताओं के बीच झारखंड में कार्य कर रहे पत्रकारों के हित मे कई मांगों के साथ झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुलाक़ात की और सीएम को यूनियन के मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। सीएम को […]