राची, झारखण्ड | जून | 15, 2024 ::
गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा नीट 2024 में सफल छात्रओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गोल के झारखंड से सफल छात्रों को मेडल, एप्रोन एवं स्टेथोस्कोप देकर सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में सफल छात्रों के साथ साथ सैंकड़ों गोल इन्स्टीट्यूट में तैयारी कर रहे छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रांची के डी. आई. जो नौशाद आलम (कार्मिक) ने गोल संस्थान का पृक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा यह गौरव की बात है कि झारखंड में गोल के मदद से आज इतने अधिक संख्या में छात्र सफल होकर डॉक्टर बनने कि दिशा में अपना कदम बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने सफल छात्रों को भविष्य में आने वाली जिम्मेवारीयों से अवगत कराया।
इनके अलावा इस समारोह में विशिष्ट अतिथी के रूप रांची से डॉ. आनन्द कुमार झा (प्रसिद्ध सिनियर न्यूरो सर्जन, मेदान्ता हॉस्पीटल) डॉ. सतीश मिधा (सर्जन) के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथि ने सफल छात्रों से अपने अनुभव को साझा किए एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
छात्रों के सफलता पर गौरवान्वित होते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि इस सफलता का श्रेय छात्रों के अथक प्रयास, अभिभावकों का विश्वास और गोल टीम का लगातार सही दिशा में किया गया प्रमास को जाता है। श्री सिंह ने छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह से सफलता प्राप्त करने की शुभकामना दिए एवं अगले वर्ष की तैयारी कर रहे छात्रों की कहाकि भेल इन्स्टीट्यूट के रिजल्ट ऑरिएण्टेड सिस्टम का कदम से कदम मिलाकर फॉलो करें, अगले वर्ष सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।
गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया की इस वर्ष नीट में गोल के ।। छात्रों ने 700 या उससे अधिक अफ प्राप्त किया जिनमें से एक छात्र 715 अंक भी प्राप्त किया है। साथ ही नीट में गोल से 6873 छात्र क्वालिफाई किए जिनमें से 581 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमीशन मिलने की संभावना है। हमारी संस्थान अगले सत्र के लिए फाउण्डेशन, टारगेट, एचीवर एवं टेस्ट सिरिज के माध्यम से नीट के लिए छात्रों को और भी बेहतर सुविधाओं के साथ तैयारी करवाएगी।
गोल इन्स्टीट्यूट के आर एण्ड डी हेड आनन्द वास गोल के नए सत्र की जानकारी देते हुए बताए कि इस वर्ष छात्रों को विशेष रूप से नोट में स्कोर के आधार पर एवं गोल स्कॉलरशीप टेस्ट के आधार पर बृहत पैमाने पर छात्रवृत्ति दी जा रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी गोल के रिजल्ट ओरिएण्टेड क्लासरूप कोर्सेस फैसिलिटी ले पाएं साथ ही उन्होनें कहा की इस वर्ष रांची ब्रांच में छात्रों को पौडते यों की अपेक्षाकृत अत्यधीक फँसेलिटी दी जा रही है जहां अच्छे शिक्षण और टेस्ट के साथ साथ हॉस्टल और लाईब्रेरी की सुविधा भी छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही है।
710 अंक प्राप्त शुभम कुमार ने कहा कि गोल संस्थान एक परिवार की तरह केयर किया है और साथ ही क्यालीटी शिक्षण एवं नोट के नए पैटर्न पर आधारित गोल का टेस्ट के द्वारा प्रैक्टिस ने हमें टॉपर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा गोल इन्स्टीट्यूट को देते हुए 710 अंक प्राप्त गौरव कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में भी गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा रेगुलर क्लास, रिविजन क्लास, टेस्ट, डाउट्स के साथ गोल के एक्सपर्ट्स के द्वारा दिशा निर्देश ने हमारे सफलता में अहम भूमिका निभाया है। गोल में प्राप्त पर्सनल केयर एवं अच्छे कॉम्पीटीटीव माहोल का हमारे अच्छे रिजल्ट में अहम रोल है। गोल का सहयोग हमें नोट परीक्षा के दिन तक मिला जो हमारे लिए अविस्मरणीय है।
इसके अलावा समारोह में पुरस्कृत छात्रों में केशव सौरव समदर्शी, मार्क्स-715, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-98 एवं कैटेगरी रैंक- 24, निखिल कुमार गुप्ता, मार्क्स-706, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-757 एवं कैटेगरी रैंक- 229, सौरव कुमार, मार्क्स-05, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1361 एवं कैटेगरी रैंक- 437, सैफ अली, मार्क्स-705, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1062 एवं कैटेगरी रैंक- 338, हेमा मेहता, मार्क्स-702) ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1414 एवं कैटेगरी रैंक- 456. अनन्या आयुषी, मार्क्स-701, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1555 एवं कीटेगरी रैंक- 137, मां इर्तजा जावेद, मार्क्स-700, ऑल इंडिया जेनरल रेंक-1973 एवं कैटेगरी रैंक 678, शुभम कुमार, मर्क्स-700, ऑल इंडिया जेमरल रैंक-2321 एवं कैटेगरी रैंक 223 एवं प्राची कुमारी, माक्र्स-700, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1679 एवं कैटेगरो रैंक-567 के साथ कई अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन गोल के अभिषेक कुमार एवं संजय आनंद के द्वारा किया गया जिसमें गोल के के.पी. सिंह, शुभम, पुनम, साक्षी एवं कई अन्य गणमान्य सदस्य एवं शिक्षक मौजुद थे।