राची, झारखण्ड | जून | 15, 2024 ::
“राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है जिसने रातों से है जंग जीती सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।”
15 जून 2024 को जीतो जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह आयोजन लालपुर स्थित होटल रेन डीयू में आयोजित हुआ था।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ जोसेफ मर्यानुस कुजूर एस जे ( डायरेक्टर ऑफ रिसर्च एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट एक्स आई एस एस ), गेस्ट ऑफ ऑनर संधि जैन (असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट) थे एवं सी.ए अरिहंत जैन ( जे ए टी एफ एंड जेप कन्वीनर कोलकात्ता), डा संजय जैन ( जीप कन्वीनर रांची) , राकेश जैन ( जे ए टी एफ,कन्वीनर रांची) आयोजन में मौजूद थे।
जीतो महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पाटनी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को जीतो द्वारा सम्मानित किया गया।
10वी की बोर्ड परीक्षा में टॉपर काव्या जैन ( 98.6%), द्वितीय स्पर्श जैन ( 98.4%), तृतीय स्थान पर तृषा गंगवाल रही।
12 वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर काव्या वोरा ( 95.4%) रही। वही द्वितीय स्थान पर राैनक जैन (95%), तथा तृतीय स्थान पर उदित जैन ने ( 93.8%) प्राप्त किया।
इन सभी टॉपर के साथ अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
जे ए टी एफ एवं जेप जीतो के द्वारा चलाए गए प्रोजेक्ट्स हैं।
जेप एवं ज ए टी फ् योग्य जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता और अन्य संसाधन प्रदान करके भारत और भारत के बाहर शीर्ष संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने के मार्ग पर है।
चीफ गेस्ट , गेस्ट ऑफ़ ऑनर ने इस आयोजन की बहुत ही सराहना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस आयोजन के मुख्य संयोजक संजय बड़जात्या, निपुण जैन एवं श्रीमती मनीषा जैन थी।
इस आयोजन को सफल बनाने में जीतो, फाउंडर चेयरमैन प्रदीप जैन, अध्यक्ष गौतम जैन, मुख्य सचिव अनंत जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन, राजकुमार रामपुरिया, देवेश जैन, ऋषभ जैन, महिला शाखा की अध्यक्ष प्रियंका पाटनी, सचिव सरोज पांडया , श्रीमती पायल सेठी, श्रीमती एकता बड़जात्या एवं अन्य जीतो सदस्यों का योगदान रहा।
इस आयोजन में जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल, मंत्री पंकज पांड्या एवं महिला समाज की सचिव श्रीमती स्मिता पांड्या मौजूद थी।
यह जानकारी जीतो प्रवक्ता श्रीमती पायल जैन गोधा ने दी।
यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना होता है, पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना बोली-
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका तिनका उठाना होता है।
इन्हीं वाक्यों के साथ जीतो सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने एवं जीवन में उन्हें सफलता हासिल करने की प्रेरणा देता है।